बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिनके लिए साल 2022 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। आमिर खान बॉलीवुड के कुछ उन्हीं सितारों में शामिल होते हैं जिनके लिए साल 2022 बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया है और उनकी रिलीज हुए फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोगों ने जमकर विरोध किया है। दरअसल आमिर खान ने कुछ समय पहले कुछ ऐसे बयान दिए थे जिसकी वजह से लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी और इसी वजह से उनके फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोगों ने जमकर विरोध किया था लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे आमिर खान की अकल ठिकाने आ गई है और आइए आपको बताते हैं कैसे अपने नए ऑफिस के उद्घाटन के दौरान आमिर खान पूजा अर्चना करते दिखे जिसको देखकर लोगों ने जमकर उनका मजाक बनाया।
बदले बदले से नजर आ रहे हैं आमिर खान के तेवर
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान के तेवर इन दिनों पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस अभिनेता ने अपने ऑफिस का उद्घाटन किया है और आमतौर पर तो आमिर खान यही कहते नजर आते हैं कि भगवान या किसी प्रकार की कोई शक्ति इस दुनिया में मौजूद नहीं है बल्कि सब अपने कर्मों का फल है लेकिन हाल ही में आमिर खान अपने इस नए ऑफिस के उद्घाटन में पूजा अर्चना करते दिखे और आरती की थाली लेकर भगवान की शरण में जाते दिखे जिसको देखकर लोगों ने जमकर मजाक बनाया है और आइए आपको बताते हैं लोग कैसे आमिर को यह कहने लगे हैं कि देर से ही सही लेकिन अब आमिर खान की अकल ठिकाने आ गई है।
आमिर खान को पूजा करते देखकर लोगों ने बनाया मजाक
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में मुंबई में अपना एक नया ऑफिस खोला है जिसमें वह फिल्मों से जुड़े कुछ काम करेंगे और इस ऑफिस के उद्घाटन के दौरान आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ में भगवान की पूजा अर्चना करते दिखे। जिसने भी आमिर खान को पूजा अर्चना करते हुए देखा तो वह उन्हें यह कहते नजर आया कि अब लगता है आमिर खान की अकल ठिकाने पर आ गई है क्योंकि कुछ समय पहले तक यह अभिनेता लगातार हिंदू विरोधी बयान देते नजर आता था लेकिन अब जब उसके फिल्मों का विरोध होने लगा है तब यह अभिनेता भी समझ चुका है कि लोगों का विश्वास कैसे हासिल करना है और इसी वजह से आमिर खान का जमकर मजाक बनाकर लोग कहते नजर आए कि इसकी अकल देर से ठिकाने आई है।