बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन परिवार से ज्यादा सम्मानित परिवार कोई भी नहीं है। इस परिवार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लोग सभी पर्व और त्योहार को बहुत ही मिलजुलकर मनाते हैं और अपने चाहने वालों को भी इस बात की बधाई संदेश देते हैं कि उनके घर में भी ठीक उसी तरह की खुशियां बरकरार रहे जैसे खुशी इस बच्चन परिवार में होती है। कुछ दिनों पहले ही दीपावली के मौके पर भी बच्चन परिवार ने प्रतीक्षा में जा कर पूजा अर्चना की थी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी और हाल ही में एक बार फिर से भाई दूज के मौके पर अभिषेक बच्चन की एक प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों वह अपनी बहन को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने मुंह बनाकर चिढ़ाया अपनी बहन को
जूनियर बच्चन के नाम से मशहूर अभिषेक बच्चन के लिए पिछले कुछ साल उनके फिल्मी करियर के लिए बहुत ही शानदार गुजरे हैं और लोग एक और फिर से अभिषेक बच्चन को लेकर यह कहने लगे हैं कि धीरे-धीरे अभिषेक बच्चन लगातार अपनी अदाकारी में सुधार करते हुए अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। हाल फिलहाल में ही अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर वायरल होती जिसमें वह दिवाली पूजा में अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे थे और अब दिवाली पूजा के बाद एक बार फिर से अभिषेक बच्चन की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसमें यह अभिनेता अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ नजर आ रहा है और क्यों इस भाई दूज के मौके पर दोनों प्यारे भाई बहनों में तीखी नोकझोंक देखने को मिली आइए बताते है आगे।
श्वेता नंदा को इस वजह से चिढ़ाते नजर आए अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन ऐसे अभिनेता है जो सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और अपने पल-पल की जानकारी अपने चाहने वालों को देते रहते हैं और बीते दिनों भी एक बार फिर से ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब इस हैंडसम अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भाई दूज के अवसर पर अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की तब ब्लू कलर के कुर्ते में यह अभिनेता अपनी बहन श्वेता नंदा को चिढ़ाते नजर आए और ऐसा मुंह बना रहे थे जैसे श्वेता नंदा बहुत ज्यादा गुस्से में आ रही हो। जिसने भी श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन के इस बर्ताव को देखा है तो इन दोनों की खूब तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है और यह कह रहा है कि यह लोग किसी साधारण परिवार के भाई बहन की तरह हरकतें कर रहे हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।