बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितने ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने कम समय में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया लेकिन जितनी जल्दी यह सितारे लोगों के दिलों पर छाये उतनी ही जल्दी लोगों ने इसे अपने जेहन से निकाल भी दिया। कुछ ऐसा ही हाल हुआ अक्षय खन्ना का जिन्हें एक समय में बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन अभिनेता करार दिया जाने लगा था और करिश्मा कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ अक्षय खन्ना अपनी फिल्मों का जलवा दिखा चुके थे। एक समय में बेहद हैंडसम नजर आने वाले अक्षय खन्ना की हालत अब ऐसी हो गई है कि कोई उन्हें पहचानने से भी तैयार नहीं है और आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में भावुक होते हुए इस अभिनेता ने अपने दिल के दर्द को लोगों को सुनाया है।
अक्षय खन्ना को अब नहीं देना चाहते कोई भी फिल्म निर्देशक काम, इस वजह से झड़ गए हैं सारे बाल
बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना एक बहुत ही अच्छे अभिनेता माने जाते हैं और लोग उनकी अदाकारी की खूब तारीफ करते नजर आते थे लेकिन अचानक से ही इस अभिनेता के गायब हो जाने की वजह से किसी ने इसकी कोई खोज खबर नहीं ली थी। अक्षय खन्ना ने हाल ही में कुछ समय पहले ढिशूम फिल्म के जरिए वापसी की थी लेकिन उसके बाद एक बार फिर से इस अभिनेता को फिल्म में काम नहीं मिल पा रहा है और इसी वजह से इस अभिनेता का दर्द बॉलीवुड के दूसरे निर्देशकों के प्रति छलक उठा है जिसमें आइए आपको बताते हैं कैसे इस अभिनेता को काम के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
अक्षय खन्ना की हालत हो गई है अब ऐसी, काम के लिए भटक रहे हैं दूसरे निर्देशकों के घर पर
अक्षय खन्ना एक समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते थे लेकिन उन्हें एक ऐसी बीमारी हो गई थी जिसकी वजह से कम उम्र में ही उनके सारे बाल गिरने लगे थे और यही उनके करियर की सबसे बड़ी गिरावट की वजह बन गई थी। अक्षय खन्ना ने हाल ही में यह दर्द साझा किया कि जब उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब कई फिल्म निर्देशक उनके घर पर आकर उन्हें काम देते थे लेकिन अब जब उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है तब कोई भी फिल्म निर्देशक उन्हें पहचानना नहीं चाहता और इसी वजह से उन्होंने कहा कि वह काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और फिर भी उन्हें पिछले डेढ़ साल से कोई भी काम नहीं दे रहा है।