बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन अक्सर अपने निजी जीवन से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं और कुछ ऐसी बातों का खुलासा करते हैं जिसके बारे में उनके चाहने वाले जानने को उत्सुक रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ने अपने निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने घर में अपने सभी कपड़े खुद धोते हैं। अमिताभ बच्चन ने जैसे ही यह जानकारी दी तब वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य करने लगे कि इतना बड़ा सितारा होकर आखिर ऐसा कैसे कर सकता है। आइए बताते है आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने यह कहा कि वह अपने कपड़े स्वयं धोते हैं।
अमिताभ बच्चन ने बताई यह राज की बात, खुद घर में धोते हैं अपने कपड़े
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक के नाम से पहचाने जाते हैं और अमिताभ बच्चन पिछले 6 दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। 80 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट की भूमिका में नजर आते हैं और हाल ही में वहां पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी साझा की जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में आए प्रतिभागियों के साथ मजेदार सवाल जवाब करते रहते हैं और ऐसे में एक प्रतिभागी ने उनसे यह पूछा कि क्या आप अपने कपड़े पहनने के बाद उसे हमेशा के लिए छोड़ देते हो। आइए बताते हैं कैसे अमिताभ बच्चन ने इस सवाल पर लोगों का दिल जीत लेने वाला जवाब दिया।
अमिताभ बच्चन ने कहा स्वयं धोता हूं अपने कपड़े, दोबारा पहनने की बात पर कही यह बात
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन इन दिनों बतौर होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और हाल ही में इस शो में आए एक प्रतिभागी ने अमिताभ बच्चन से यह पूछा कि आप एक बार कपड़े पहनने के बाद दोबारा कभी पहनते हो या नहीं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि मैं अपने कपड़े दोबारा जरूर पहनता हूं क्योंकि एक बार पहनने के बाद मैं कपड़े फेंक नहीं सकता साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि मैं अपने कपड़े पहनने से पहले खुद ही धोता हूं और खुद ही उसमें इस्तरी करके अलमारी में रखता हूं। अमिताभ बच्चन के इस बयान से वहां मौजूद सभी लोग बेहद आश्चर्य में पड़ गए कि इतना बड़ा सितारा होने के बाद भी वह कैसे जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।