अमरीश पुरी बॉलीवुड की दुनिया में एक ऐसे नाम थे जिनकी शानदार अदाकारी और उनकी दमदार आवाज आज भी लोगों के कानों में गूंजती रहती है। इस दिग्गज अभिनेता ने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। यही वजह रही थी कि आज भी बात जब बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन की आती है तब लोग उसमें अमरीश पुरी का नाम ही लेते नजर आते हैं। हालांकि अब जब वह इस दुनिया में नहीं है तब इन दिनों वह अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है अमरीश पुरी की खूबसूरत बेटी जिन्होंने अपनी खूबसूरती से अब लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है।
अमरीश पुरी की बेटी ने बनाया सब को अपना दीवाना

बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी आज भले ही हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे हो लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी चर्चा लगातार होती रही है। दरअसल यह बात इस वजह से कहीं जा रही है क्योंकि हाल ही में लोगों की नजर अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी के ऊपर जाकर टिक गई है जो सोशल मीडिया पर खूब अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है। नम्रता पुरी के बारे में आपको बता दें कि चाहे वह वेस्टर्न आउटफिट में अपनी तस्वीरों को शेयर करें या फिर ट्रेडीशनल आउटफिट में अपनी अदाओं को दिखाएं हर मामले में नम्रता पुरी हसीन नजर आती है लेकिन इतनी खूबसूरत हो कर भी वह आखिर फिल्मों से दूर है यह सवाल लोगों के जेहन में हमेशा आता है। आइए बताते है आखिर किस वजह से इतनी खूबसूरत हो कर भी अमरीश पुरी की लाडली फिल्मों में अपने कदम नहीं रखना चाहती है।
अमरीश पुरी की लाडली इस वजह से नहीं आती है फिल्मों में नजर

बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन अमरीश पुरी हाल ही में अपनी खूबसूरत बेटी नम्रता पुरी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। नम्रता पुरी के बारे में आपको बता दें कि वह इन दिनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है और आने वाले 2 सालों में वह अपनी पढ़ाई को पूरा भी कर लेगी। इस मौके पर जब उनसे यह पूछा गया कि इतने नामी कलाकार की बेटी होने के बाद भी आखिर क्यों वह बॉलीवुड की फिल्मों में नजर नहीं आती है तब इस हसीना ने बताया कि भले ही वह बेहद खूबसूरत हो लेकिन उन्होंने अपने पिता को यह वादा किया था कि वह कभी भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करेगी और इसी वजह से अपने पिता को किए वादे को वह आज तक निभा रही है और अपनी पढ़ाई के ऊपर सारा ध्यान दे रही है।