अनु अग्रवाल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार होती है जिनकी खूबसूरती ने रातोंरात लोगों का दिल चुरा लिया था। हर कोई अनु अग्रवाल की खूबसूरती को फिल्म आशिकी में देखकर उनकी तारीफ करने लगा था और यह कहने लगा था कि यह अभिनेत्री बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों से कहीं ज्यादा खूबसूरत है और कहीं ना कहीं अनु अग्रवाल को उस समय देखकर लोग इस बात को सच मान रहे थे। हालांकि अनु अग्रवाल ने अपने पूरे फिल्मी करियर में आशिकी के जैसी सुपरहिट फिल्म कोई और नहीं दी और हाल फिलहाल में ही खूबसूरत अभिनेत्री ने उस बात को भी बताया हैं जिसकी वजह से उन्होंने शादी नहीं की। आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों प्यार होने के बाद भी आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल आज तक कुंवारी रह कर अपनी जिंदगी गुजार रही है।
अनु अग्रवाल आज भी जी रही है कुंवारे पन की जिंदगी

अनु अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पत्रकारों से बातचीत में इस बात का जिक्र किया था कि जब आशिकी में सुपर हिट हो गई थी तब उनके घर पर ऐसे निर्देशकों की लाइन लग गई थी जो उनके साथ काम करना चाहते थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता कम होती चली गई तब सभी लोग उन्हें भूल गए। अनु अग्रवाल ने बताया कि कई निर्देशकों ने उनके साथ मजबूरी का फायदा उठाकर संबंध भी बनाया और बाद में उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया। यह पूछे जाने पर कि आखिर क्यों इस खूबसूरत अभिनेत्री ने आज तक शादी नहीं की तब उन्होंने बताया कि उन्हें प्यार तो हुआ लेकिन कुछ ऐसी घटना हो गई जिसके बाद उन्होंने शादी नहीं की। आइए आपको बताते हैं अनु अग्रवाल ने आखिर किस वजह से प्यार होने के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी नहीं की।
अनु अग्रवाल ने इस वजह से नहीं की थी अपने प्यार से शादी

आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल हाल फिलहाल में अपने निजी बयानों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस खूबसूरत अभिनेत्री की अदाओं के लाखों लोग दीवाने हैं और हर कोई उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी तारीफ करता नजर आता है। हाल ही में इस अभिनेत्री ने अपने निजी संबंधों के ऊपर खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर क्यों प्यार होने के बाद भी उन्होंने शादी नहीं की। अनु अग्रवाल ने बताया कि दरअसल जिससे उन्हें प्यार हुआ था उसके साथ कुछ शुरुआती साल तो उनके शानदार गुजरे लेकिन धीरे-धीरे अनु अग्रवाल को यह पता चल गया कि जो शख्स उन से प्यार करता था वह बस उनकी प्रसिद्धि की वजह से था और इसी वजह से उनका दिल टूट गया जिसके बाद उन्होंने कसम खा लिया कि वह कभी भी किसी से प्यार नहीं करेगी और आजीवन कुंवारे पन की जिंदगी जिएगी।