रामानंद सागर के द्वारा निर्देशित रामायण में अरुण गोविल ने जब श्री राम का किरदार निभाया था तब उन्होंने इस किरदार में जान फूंक दी थी। हर कोई अरुण गोविल को श्री राम का अवतार ही मानने लगा था और लोग उन्हें खूब सम्मान देने लगे थे। खुद अरुण गोविल भी यह कहते नजर आए थे कि एक बार गलती से वह नशे का सेवन कर रहे थे और तब कई लोग उन्हें ऐसी हालत में देख कर यह कहने लगे थे कि श्री राम का किरदार निभाते हुए आपको इन सब चीजों का पालन नहीं करना चाहिए और उसके बाद अरुण गोविल ने भी अपनी गलती मान ली थी और हाल ही में एक बार फिर से एयरपोर्ट पर उनके साथ जो घटना हुई उसके कारण वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। आइए यह बताते हैं क्या हो गया अरुण गोविल के साथ एयरपोर्ट पर जिससे वह भावुक हो गए।
अरुण गोविल को श्री राम मानकर महिला ने टीका दिया सिर, अरुण गोविल हुए भाव विभोर
अरुण गोविल छोटे पर्दे के एक समय में बहुत विख्यात कलाकार थे। रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण में उन्होंने श्री राम का किरदार निभाया था और उसके बाद तो जैसे उनकी पूरी दुनिया ही पलट गई थी। अरुण गोविल जहां कहीं भी जाते थे तब उन्हें श्रीराम का ही दर्जा दिया जाता था और खुद उन्होंने कई बार ऐसे वाकये का उल्लेख किया था कि लोग उन्हें श्री राम के जितना ही प्यार देते हैं। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही नजारा एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब यह अभिनेता इसी सिलसिले में मुंबई से बाहर जा रहे थे और तब आइए आपको बताते हैं कैसे उस महिला ने अरुण गोविल को देखते हैं उनके चरणों में अपना माथा टेक लिया और उन्हें श्री राम कहने लगी।
अरुण गोविल के लिए लोगों की भक्ति अभी भी नहीं हुई है कम, महिला ने एयरपोर्ट पर ऐसे जीता दिल
श्री राम का किरदार निभाकर घर-घर में पहचाने जाने वाले अरुण गोविल हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए जहां पर उनकी भक्ति में डूबी महिला ने उनके चरणों में अपना शीश नवा दिया। उस महिला ने अरुण गोविल को देखते ही उनके चरणों के पास जाकर श्री राम श्री राम कहकर उनके चरणों पर अपना सिर झुका दिया और उनके आशीर्वाद लेते नजर आई। खुद अरुण गोविल यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर वह इस महिला के साथ क्या बर्ताव करें और उन्होंने कहा कि मुझे एक पल के लिए समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं लेकिन इससे पहले भी कई बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है।