समूचे भारतवर्ष में 24 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। दीपावली दीपों का त्यौहार है और इसी वजह से सभी लोग इस दिन दीप जलाते हैं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का हर वह उपाय करते हैं जिससे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव उनके ऊपर बनी रहे लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों से ऐसी गलतियां हो जाती है इस त्यौहार के दौरान जिसकी वजह से मां लक्ष्मी बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाती है। दीपावली के शुभ अवसर पर लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश से आशीर्वाद पाने का प्रयत्न करते हैं लेकिन आइए आपको बताते हैं इस दौरान वह कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कि मां लक्ष्मी आपके ऊपर नाराज नहीं हो जाए।
दीपावली के दिन बरतनी चाहिए यह सावधानियां
दीपावली के अवसर पर सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई का खूब ध्यान रखते हैं और हिंदू मान्यता के अनुसार मां लक्ष्मी वहीं पर निवास करती है जहां पर साफ-सफाई ज्यादा होती है लेकिन कई लोग साफ-सफाई तो कर लेते हैं लेकिन अपने घरों में अंधकार को ज्यादा रखते हैं और आप को बता दे की मां लक्ष्मी को अंधकार बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वह वहां पर बिल्कुल भी निवास नहीं करती इसी वजह से अपने घर को अंधकार में बिल्कुल ना रहने दें। इसके अलावा दीपावली के दिन इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में आपसी मनमुटाव बिल्कुल ना हो क्योंकि मां लक्ष्मी वहां पर थोड़ी देर भी नहीं रहती जहा पर घर के लोगों के बीच में मनमुटाव होता है। आइए आपको बताते हैं और वह कौन से कारण है जिसकी वजह से मां लक्ष्मी रूष्ट होकर घर से बाहर चली जाती है।
भूलकर भी दीपावली के दिन नहीं करें यह गलती
दीपावली की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है जब लोग सामानों की खरीदारी के साथ अपने घर की साफ सफाई करते हैं। दीपावली के दिन तो सभी लोग भगवान की पूजा अर्चना कर लेते हैं लेकिन उसके बाद इस बात का ध्यान रखें कि मूर्तियों को सही रूप से गंगा जल में प्रवाहित कर दें कई बार लोग यत्र तत्र पूजा के सामग्रियों को फेंक देते हैं जो बिल्कुल भी सही बात नहीं है और इससे भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। पूजा करने के बाद इस बात का ख्याल रखें की मां लक्ष्मी की आराधना जहां हुई हो वहां पर पूरी रात प्रकाश में रखें नहीं तो मां लक्ष्मी उससे भी बहुत जल्दी रुष्ट हो जाती है और मां लक्ष्मी की आराधना करते समय भगवान गणेश की एक तस्वीर उनके साथ में जरूर रखें ताकि मां लक्ष्मी की कृपा आप के ऊपर सदा बनी रहे।