पूरे भारतवर्ष में 24 अक्टूबर को बहुत ही धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा जिसका इंतजार हर किसी को होता है और बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को दीपावली बहुत ही ज्यादा पसंद आती है क्योंकि यह दीपों का त्यौहार होता है और इसी वजह से लोग साल भर इस त्यौहार का इंतजार करते नजर आते हैं। दीपावली के ठीक 1 दिन पहले दीपावली की तरह धनतेरस का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और धनतेरस के मौके पर सभी नाते रिश्तेदार एक दूसरे के घर पर बधाई संदेश भेजते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आपको ऐसे ही धनतेरस के कुछ मजेदार बधाई संदेश जिसकी भेज कर आप नाते रिश्तेदारों का दिल जीत सकते हैं। आइए आपको बताते हैं धनतेरस पर भेजे जाने वाले कुछ ऐसे संदेश जो लोगों का दिल जीत सकते हैं।
धनतेरस पर यह मजेदार संदेश भेजकर जीते लोगों का दिल, इस तरह मनाये खुशियां
सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई
देने आपको धनतेरस की बधाई
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
आपका पूरा हर एक अरमान हो
कुबेर, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे
इस धनतेरस पर खूब धनवान हो
यह बधाई संदेश देकर आप अपने नाते रिश्तेदारों का दिल जीत सकते है क्योंकि यह खूबसूरत लाइन को पढ़कर किसी का भी दिल जोरों से धड़क उठेगा और वह आपको भी जरूर धनतेरस के बधाई संदेश को देने के लिए तत्पर हो जाएगा। सिर्फ यही नहीं इन दो बधाई संदेशों के अलावा और भी कुछ ऐसे बधाई संदेश है जो बेहद खूबसूरत हैं और आइए आपको बताते हैं और कौन से ऐसे बधाई संदेश हैं जिसको भेज कर आप अपने करीबियों का दिल जीत सकते हैं और वह आप की खूब तारीफ करेंगे।
धनतेरस के यहां बधाई संदेश नाते रिश्तेदारों में बढ़ा देंगे आपका मान, इन संदेशों के जरिए मनाएं धनतेरस की खुशियां
24 अक्टूबर को दीपावली के त्यौहार से पहले धनतेरस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है और आपको बता दें कि धनतेरस की इस पावन मौके पर आप अपने चाहने वालों को बधाई संदेश देकर उनके दिलों को जीत सकते हैं। हर किसी का डीलर इन बधाई संदेशों को पढ़कर खुश हो जाएगा और वह साथ में आपकी तारीफ भी करता नजर आएगा।
धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश
धनतेरस के शुभ दिन
पूरी हो आपकी हर आस
धनतेरस का ये शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियां लाया
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया
यह बधाई संदेश देकर आप अपने करीबी नाते रिश्तेदारों का दिल जीत सकते हैं और उन्हें बहुत ही खूबसूरत तरीके से धनतेरस की बधाई दे सकते हैं।