रजनीकांत सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। रजनीकांत की तरह ही उनके दामाद धनुष भी दक्षिण भारत के एक बड़े अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं लेकिन हाल फिलहाल में यह बातें सामने आ रही थी कि धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के बीच में कुछ भी सही नहीं चल रहा था और इसी वजह से धनुष और ऐश्वर्या एक दूसरे से अलग होने वाले थे। हालांकि रजनीकांत के लिए यह बेहद दुखद पल होता है कि उनकी बेटी और दामाद उनके सामने एक-दूसरे से अलग हो जाते लेकिन आइए बताते हैं कैसे खुद रजनीकांत ने इन दोनों को समझा-बुझाकर एक बार फिर से आपस में मिला दिया है जिसके कारण अब धनुष ने कुछ समय के लिए ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला टाल दिया है।
रजनीकांत ने इस सूझबूझ से बचाया बेटी का घर, धनुष ने भी रखा रजनीकांत के बात का मान
रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में थलाइवा के नाम से पहचाना जाता है और उन्हें यह नाम क्यों दिया गया है यह उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया। अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ उन्होंने दक्षिण भारत के सुपरस्टार धनुष के साथ की थी। धनुष दक्षिण भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं और शादी के कुछ सालों तक तो धनुष और ऐश्वर्या के बीच में सब कुछ सही रहा लेकिन इस साल की शुरुआत से ही इन दोनों के बीच में मनमुटाव होने लगा था और जिसके बाद यह दोनों एक-दूसरे से अलग होने वाले थे लेकिन आइए बताते हैं कैसे रजनीकांत की सूझबूझ से यह दोनों एक बार फिर से एक दूसरे को फिर से मौका देने वाले हैं।
रजनीकांत की बात को मानकर धनुष ने टाला अलग होने का फैसला, ऐश्वर्या और धनुष देंगे एक दूसरे को फिर से मौका
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और उनके दामाद धनुष के बारे में पिछले कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि यह दोनों कभी भी एक दूसरे से अलग हो सकते हैं। हालांकि रजनीकांत को जैसे ही इस बात का पता चला था तब उन्होंने फौरन अपनी बेटी ऐश्वर्या और धनुष से मुलाकात की थी और इन दोनों के साथ उन्होंने एक नहीं बल्कि कई ऐसी मुलाकात की जिसमें इन दोनों को उन्होंने खूब समझाया था। रजनीकांत की बात को इन दोनों ने ही समझते हुए एक-दूसरे से अलग होने का फैसला टाल दिया है और इसी वजह से यह बात कही जा रही है कि रजनीकांत ने अपनी सूझबूझ से अपनी बेटी का घर उजड़ने से बचा लिया है।