बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बात जब उन दृश्यों की आती है जिसको देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं तब उन दृश्यों में सनी देओल की फिल्म गडर का हैंडपंप वाला सीन लोगों के जेहन में जरूर आता है। इस फिल्म में सनी देओल ने जब पाकिस्तान में जाकर इस चापाकल को उखाड़ फेंका था तब वह सीन आज भी लोगों को सबसे पसंदीदा दृश्य में से एक है और सभी लोग बार-बार उस दृश्य को देखना चाहते हैं। इस सीन पर इतना ज्यादा विवाद हो गया था कि पाकिस्तान के लोग कहने लगे थे कि फिल्म गदर से इस सीन को बाहर निकाल देना चाहिए लेकिन उसके बाद भी अनिल शर्मा जो फिल्म के निर्देशक रहे हैं उन्होंने इसे नहीं हटाया था और आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान में दिखाई जाने वाली इस सीन को असल में कहां फिल्माया गया था।
सनी देओल ने ग़दर फिल्म मे रचा था इतिहास

सनी देओल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और इस अभिनेता ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है जिसमें लोगों को उनकी अदाकारी खूब पसंद आई है। सनी देओल की छवि एक ऐसे हीरो की है जो लोगों को खूब पसंद आती है और एक्शन फिल्मों में उन्हें महारत हासिल है। सनी देओल ने साल 2000 में आई फिल्म गदर में पाकिस्तान के अंदर जाकर जो चापाकल वाला दृश्य फिल्माया था वह आज तक के बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सीन है और सभी लोग उसे देखना खूब पसंद करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि यह चापाकल वाला दृश्य कहां फिल्माया गया था। आइए आपको बताते हैं सनी देओल ने किस जगह पर जाकर इस फिल्म की शूटिंग की थी जिसकी जानकारी खुद अमीषा पटेल ने दी है।
अमीषा पटेल ने बताई चापाकल उखाड़ने वाली जगह

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर से गदर के दूसरे भाग में नजर आने वाली है जिसके लिए यह दोनों सितारे एक बार फिर से शूटिंग में जुटे हुए हैं। हर किसी को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है और हाल ही में अमीषा पटेल ने भारत में मौजूद एक ऐसे दृश्य को दिखाया जिसके ऊपर कई लोग यकीन नहीं कर पाए। दरअसल अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर में एक चापाकल को उखाड़ फेंकने वाले दृश्य था जो बेहद लोकप्रिय हुआ था और कई लोगों को लगता था कि यह दृश्य सच में पाकिस्तान का है लेकिन आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने लखनऊ के संत फ्रांसिस स्कूल में उस जगह को दिखाया जहां पर यह सीन फिल्माया गया था और इसी जगह पर सनी देओल के उस दृश्य की शूटिंग हुई थी।