छोटे पर्दे पर काम करने वाली कई ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने धारावाहिकों में तो बहुत ही ज्ञान और सभ्य वाली बातें करती नजर आती है लेकिन असल जिंदगी में यह अभिनेत्रियां इतनी ज्यादा बेबाक होती है जिस पर यकीन कर पाना भी बेहद मुश्किल होता है। कुछ ऐसा ही हाल है गुल्की जोशी का जो छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मैडम सर में एक ऐसी टीचर की भूमिका में नजर आती थी जो लोगों को जज्बात की शिक्षा देती है। इस शो में काम करने की वजह से लोगों ने उन्हें खूब प्यार किया था और खुद गुल्कि कहती हैं कि उन्हें इस शो की पटकथा बहुत पसंद आई थी। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे इस शो के अलावा गुल्की जोशी का एक अलग ही रूप है जो शायद ही किसी को मालूम हो।
गुल्की जोशी का यह अवतार देखकर भूल जाएंगे ऊर्फी जावेद को, असल जिंदगी में है बेहद बोल्ड
गुल्की जोशी जो छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो मैडम सर में एक शिक्षक की भूमिका में नजर आती है हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। जिस किसी ने भी गुल्की जोशी के इस अवतार को देखा है तो यही कहते नजर आया है कि टीवी पर्दे पर जब यह अभिनेत्री शिक्षक की भूमिका में नजर आती है तब यकीन ही नहीं होता कि असल जिंदगी में यह इतनी ज्यादा खूबसूरत और बिंदास हो सकती है। लोग लगातार गुल्की जोशी की साझा की गई तस्वीरों को देखकर समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे यह अभिनेत्री दो जिंदगी को एक ही साथ जी रही है। आइए बताते हैं उन्होंने अपने इस नए अंदाज के बारे में क्या बात कही है।
गुल्की जोशी अपनी पसंद के हिसाब से धारावाहिकों में करती है काम , सोशल मीडिया पर रहती है बेहद सक्रिय
सोशल मीडिया पर टीवी पर्दे की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो बेहद सक्रिय रहती हैं और उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं गुल्की जोशी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मैडम सर की पटकथा सुनी थी तभी उन्हें यह किरदार बहुत पसंद आ गया था और इसे उन्होंने अपने लिए एक चैलेंज की तरह लिया था और बात नहीं असल जिंदगी की तो उन्होंने कहा है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और मेरी खूबसूरती ही मेरी सबसे बड़ी पहचान है इसी वजह से मैं सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करने में परहेज नहीं करती हूं। लोग दोनों ही रूप में इस अभिनेत्री को देखकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि बहुत कम ऐसी अभिनेत्रियां होती है जो इतनी ज्यादा प्रतिभाशाली होती है।