बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले रितिक रोशन एक बार फिर से अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इस अभिनेता ने इस साल की शुरुआत में ही करण जौहर के जन्मदिन पर सबा आजाद के साथ जाकर यह ऐलान कर दिया था कि वह और सब आजाद अब संबंधों में आ गए हैं। यह दोनों बड़े सितारे लगातार एक दूसरे के साथ में नजर आ रहे हैं और जो कोई भी इन दोनों को एक साथ देखना है तब यह कहते नजर आता है कि इन दोनों को एक दूसरे के साथ शादी कर लेनी चाहिए और आइए आपको बताते हैं कैसे खुद रितिक रोशन ने तैयारी कर ली है कि सबा आजाद के साथ वह आलीशान बंगले में रहने जा रहे हैं।
सबा आजाद और रितिक रहेंगे 100 करोड़ के बंगले में
बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में रितिक रोशन और सबा आजाद लगातार अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं। रितिक रोशन ने साल 2012 में अपनी पहली पत्नी सुजैन खान से अलग होने का फैसला किया था जिसके लिए उन्हें 400 करोड रुपए की भारी-भरकम कीमत भी चुकानी पड़ी थी और उसके बाद पिछले 10 सालों से अकेले अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन हाल फिलहाल में यह अभिनेता लगातार सबा आजाद के साथ देखा जा रहा था और खुद रितिक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह सब आजाद के साथ संबंधों में है और आइए आपको बताते हैं कैसे यह दोनों सितारे दिसंबर के अंत तक 100 करोड़ के आलीशान बंगले में रहने जा रहे हैं।
शादी करने के सवाल पर रितिक हो गए चुप
रितिक रोशन और सबा खान के बारे में हाल ही में यह खबर सामने आई है कि यह दोनों बड़े सितारे इस साल के अंत तक एक आलीशान बंगले में रहने जा रहे हैं जिसकी कीमत तकरीबन 100 करोड़ है। यही नहीं इस पूरे बंगले में बस रितिक और सबा आजाद ही रहेंगे इसके अलावा रितिक का पूरा परिवार अपने पुराने घर में ही रहेगा। जिसने भी इन दोनों बड़े सितारों के बारे में इस बात को सुना तब यह सोचता नजर आया कि कब यह दोनों सितारे शादी का ऐलान करेंगे। उम्र में सबा खान रितिक रोशन से लगभग आधी छोटी है और जैसे ही लोगों ने रितिक और सबा से यह सवाल किया कि यह दोनों कब शादी करने जा रहे हैं तब इस सवाल पर इन दोनों ही बड़े सितारों ने चुप्पी साध ली अब देखना यह है कि यह दोनों शादी के बाद अपने घर में प्रवेश करते हैं या बिना शादी किए ही।