रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में चल रहे एशिया कप में भाग लेती हुई नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था। जिसके बाद नेपाल के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने बहुत आसानी से 10 विकेट से शिकस्त देते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब आखरी के बचे हुए 6 मैच सुपर 4 टीमों के बीच होंगे जिसमें 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली है। लेकिन आइए आपको बताते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के पहले कैसे एक ऐसी खराब खबर आ गई है जिससे भारतीय फैंस बहुत निराश हो गए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल

भारत और पाकिस्तान यह दो ऐसी टीम में है जो क्रिकेट के मैदान पर जब एक दूसरे से टकराती है तब रोमांच की सारी हद पार हो जाती है। एशिया कप के पहले मुकाबले में तो इन दोनों टीमों का मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था लेकिन 10 सितंबर को श्रीलंका में होने वाले मुकाबले पर अब पूरी दुनिया की निगाह बनी हुई रहेगी। लेकिन अब 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर भी एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि यह मुकाबला भी अब पूरा नहीं हो पाएगा। क्रिकेट समर्थकों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पूरा नहीं हो पाएगा तब किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं आ रहा है। लेकिन आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला पर अब संशय बरकरार हो चुका है।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इस वजह से हो सकता है रद्द

10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में लगातार दूसरी बार भिड़ती हुई नजर आएगी। लेकिन उसके पहले ही अब ऐसी खराब खबर सामने आ गई है कि यह मुकाबला अब बिना खेले ही समाप्त हो सकता है। दरअसल 10 सितंबर को जिस मैदान में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है उस दिन 90% बारिश की संभावना है जिसकी वजह से ही यह मुकाबला अधूरा ही समाप्त हो सकता है। हालांकि एसीसी ने इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है लेकिन इस मुकाबले के अगले दिन भी बारिश की संभावना 90% से ज्यादा है। ऐसे में यह उम्मीद कम नजर आ रही है कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से मुकाबला पूरा खेल पाएगी जिसकी वजह से ही क्रिकेट प्रेमी काफी निराश नजर आ रहे हैं।