भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले जसप्रीत बुमराह इस विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। एन मौके पर जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह इस विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि उनकी पत्नी संजना अभी भी ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी हुई है क्योंकि वह क्रिकेट से जुड़े सवाल जवाब करती नजर आती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की थी तब कुछ लोग उनका मजाक बनाने लगे थे और आइए आपको बताते हैं कैसे संजना ने अपने एक जवाब से खरी-खोटी सुनाने वालों की बोलती बंद कर दी।
संजना ने इस तरह से चुप करवाया अपने आलोचकों को
कई बार यह देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सितारों के अलावा खिलाड़ियों के रिश्तेदारों को भी लोग खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आते हैं और हाल ही में इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना को भी कुछ समय से लोग लगातार मजाक उड़ाते नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसा ही नजारा फिर से देखने को मिला जब स्टेडियम में से जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने अपनी तस्वीर साझा की और जैसे ही संजना ने जब अपनी तस्वीर साझा की तब कुछ लोग संजना को देखकर यह कहते नजर आए कि आप तो ज्यादा खूबसूरत नजर नहीं आती फिर भी कैसे आपसे जसप्रीत बुमराह ने शादी कर ली तब उसके बाद आइए बताते हैं कैसे सजना ने अपने एक जवाब से अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
संजना ने अपने आलोचकों की तुलना की चप्पल से
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार लोग जसप्रीत बुमराह का इस वजह से मजाक बनाते नजर आ रहे थे क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने विश्व कप शुरू होने के ठीक पहले यह कहकर अपने नाम वापस ले लिया था कि उन्हें पैरों में चोट लग गई है। जसप्रीत बुमराह के अलावा उनकी पत्नी संजना के ऊपर बहुत ही खराब कमेंट करते नजर आ रहे थे। कुछ लोग संजना को यह कहते नजर आ रहे थे कि वह खूबसूरत नहीं है और उसके बाद संजना ने भी एक यूजर को खरी खोटी सुनाते हुए यह कहे कि मेरी शक्ल कैसी भी हो लेकिन तुम चप्पल जैसी शक्ल लेकर क्यों घूम रहे हो। जिसने भी संजना गणेशन का यह रिप्लाई देखा तो वह उनकी खूब तारीफ करता नजर आया और यह कहते नजर आया कि ऐसे लोगों को इस तरह से ही सबक सिखाया जा सकता है।