रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रहे घरेलू श्रृंखला में संभाल रहे हैं। इसके पहले भी शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ जब कप्तानी संभाली थी तब उन्होंने युवा सितारों से सुसज्जित भारतीय टीम को वह श्रृंखला जीता कर दिया था और लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह आसान नहीं होने वाला था लेकिन शिखर धवन ने एक बार फिर से शानदार कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को श्रृंखला में जीत की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। पहले मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली हो लेकिन आइए बताते है कैसे शिखर धवन ने शानदार कप्तानी करते हुए अब भारत को श्रृंखला में जीत के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है जिसमें उनका साथ दिया है फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने।
कुलदीप यादव ने निर्णायक मुकाबले में की शानदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को कर दिया 99 रनों पर ढेर
कुलदीप यादव एक समय में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार उन्हें नजरअंदाज किया था लेकिन शिखर धवन ने कप्तानी मिलते ही अपनी इस अनुभवी गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही मुकाबले में मौका दिया था और कुलदीप यादव अपने कप्तान के भरोसे पर बिल्कुल खरे उतरे। सीरीज के आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव ने 4.2 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी भी उबर नहीं सकी और आइए यह बताते हैं कैसे अब शिखर धवन कुलदीप यादव की मदद से एक बड़ा इतिहास रच देंगे।
शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मुकाबला जीतते ही रच देंगे यह इतिहास, रोहित शर्मा के लिए है सपना
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में घरेलू श्रृंखला में लगातार शिखर धवन को कप्तानी सौंपी जा रही है और वह अपनी कप्तानी से बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम को लगातार श्रृंखला में जीत दिला रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी यही देखने को मिल रहा है जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सिर्फ 99 रनों पर समेट दिया है और अगर शिखर धवन की टीम यह छोटा सा लक्ष्य आसानी से पार कर लेती है तो शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका को घरेलू श्रृंखला में हराने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे और यह इतिहास इस वजह से बनेगा क्योंकि शिखर धवन पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं और इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा भी आज तक नहीं तोड़ पाए हैं।