आजकल सलवार कुर्ती फैशन के ट्रेंड में सबसे ऊपर चल रहा है। यह पहनावा ना सिर्फ संस्कारी है बल्कि इसमें कई ऐसे खूबसूरत डिजाइन भी मौजूद होते हैं जिसकी वजह से यह सबसे शानदार नजर आता है। शादियों के सीजन में अगर आप भी सलवार कुर्ती पहनने के ऊपर विचार कर रहे हैं तब हम आपको आज के इस आर्टिकल में कुर्ती में कुछ ऐसे डिजाइन बताएंगे जिसके स्लीव पर बने डिजाइन को देखकर लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे और साथ में आप भी इन कुर्ती को पहनकर बहुत खूबसूरत नजर आएंगे। कुर्ती पहनने के बाद न सिर्फ लोगों के संस्कारों का परिचय होता है बल्कि इसकी डिजाइन भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। आइए आपको बताते हैं आप अपने कुर्ती के स्लीव में वह कौन सी डिजाइन अपना सकते हैं जिससे आप अपने फंक्शन में सबसे अलग लगेंगे।
कुर्ती के स्लीव पर बने यह डिजाइन जीत लेंगे सब का दिल
फैशन के दौर में हर कोई कुर्ती पहनना खूब पसंद करता है और अगर आप भी फुल स्लीव कुर्ती पहनना पसंद करते हैं तब आप के लिए बिशप स्टाइल सबसे शानदार हो सकता है। इसमें आपको स्लीव के मोड़ी पर थोड़ी सी खुली जगह मिलेगी और साथ में इतनी शानदार कढ़ाई की हुई होगी जो इसे और भी आकर्षक बनाएगी। इसके अलावा बलून स्लीव कुर्ती इन दिनों फैशन ट्रेंड में सबसे आगे चल रहा है क्योंकि लड़कियों की कलाइयां काफी पतली होती है तब ऐसे में लोग बलून स्लिव का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं जिससे ना सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी बल्कि लोगों की नजर भी इसके ऊपर बार-बार जाएगी। आइए आपको बताते हैं और वह कौन से खूबसूरत डिजाइन है जिसे आप आने वाले समय में आजमा सकते हैं।
कुर्ती के इन डिजाइन को देखते ही लोग हो जाते हैं दीवाने
कुर्ती के स्लीवलेस डिजाइन में आप कोर्ट के टाइप वाली बो टाई का भी कर सकते हैं इससे आपकी बाहों पर बहुत खूबसूरत तरीके से यह फूल नजर आएगी और लोग भी इस की खूब तारीफ करेंगे। जिस तरह से बैकलेस ब्लाउज में लोग डोरी के सहारे उसे बांध लेते हैं ठीक उसी तरह आप अपने कुर्ती के स्लीव में भी डोरी को लगा के इसे बांध सकते हो। इससे न सिर्फ अलग डिजाइन हो जाएगा बल्कि आपको यह बेहद खूबसूरत भी लगेगा। आजकल फुल स्लीव में लोटस कट स्टाइल सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसमें गुलाब की पंखुड़ियों की जैसी स्लीव का डिजाइन रहता है जो देखने में ही बेहद खूबसूरत नजर आता है। इन खूबसूरत डिज़ाइन को जैसे ही आप आजमाएंगे तब कहीं न कहीं आप पार्टी में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे।