कुर्ती के नेक को पोटली बटन से सजाएं इस खूबसूरती से, बन जाएंगे हर महफिल की शान

कुर्ती आजकल फैशन में सबसे ज्यादा चलने वाली ड्रेस है। हर मौके पर लोग कुर्ती को पहन कर अपनी खूबसूरती दिखा सकते हैं। कुर्ती से ना सिर्फ संस्कारों का परिचय मिलता है बल्कि फैशन भी लोगों को भरपूर हो जाता है और हाल फिलहाल में कुर्ती के नेक के कई ऐसे डिजाइन आ गए हैं जिसकी खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आती है और साथ में आप इसमें पोटली बटन का इस्तेमाल करके हर महफिल की शान बन सकते हैं और सभी लोगों की नजर आपके इन खूबसूरत अदाओं पर जाकर टिक जाएगी। मार्केट में यह पोटली बटन बहुत सस्ते में मिलते हैं और आप इससे अपने कुर्ती को नया डिजाइन भी दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुर्ती के नेक पर पोटली बटन का इस्तेमाल आप कैसे खूबसूरत तरीके से कर सकते हैं जिससे लोगों की नजर आपकी खूबसूरती से हटेगी ही नहीं।

पोटली बटन का इस तरह से करे अपने कुर्ती में इस्तेमाल

कुर्ती के नेक को पोटली बटन से सजाएं इस खूबसूरती से, बन जाएंगे हर महफिल की शान

पोटली बटन को शानदार डिजाइन में सजाने के लिए आप नेक के नीचे सीधे पैटर्न में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके ठीक सामने आप कपड़ों की डिजाइन को भी मैचिंग कलर के साथ बना ले इससे आपकी कुर्ती बेहद आकर्षक लगेगी और हर कोई आप के इस खास डिजाइन की जमकर तारीफ करता नजर आएगा। आप इन पोटली बटन का इस्तेमाल साधारण पतियों के साथ भी कर सकते हैं और यह अपने आप में एक अनोखा लुक होगा जो आपके ऊपर बेहद शानदार नजर आएगा। पोटली बटन को आप हाईलाइट पैच वर्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें एक पोटली बटन तो डार्क होगा लेकिन दूसरा आकर्षक कलर का होगा जिससे यह और भी ज्यादा आकर्षक होगा। आइए आपको बताते हैं और भी पोटली बटन से कैसे आप अपने कुर्ती को स्टाइलिश बना सकते हैं।

कुर्ती में बहुत काम की है यह साधारण सी दिखने वाली पोटली बटन

कुर्ती के नेक को पोटली बटन से सजाएं इस खूबसूरती से, बन जाएंगे हर महफिल की शान

3D आर्ट हर किसी को पसंद होता है और इसी वजह से आप राउंड नेक में इन पोटली बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपकी खूबसूरती भी बरकरार रहेगी और यह यूनिक डिजाइन भी लोगों को बेहद पसंद आएगा। अपने नेक लाइन को एक तरफ हाईलाइट करने के लिए आप ऐसीमैट्रिक तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपके नेक के बाएं तरफ से आप पोटली बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें काला रंग सबसे ज्यादा आकर्षक नजर आएगा। हाईलाइट मैच वर्क भी इन दिनों पोटली बटन की खासियत बनता जा रहा है। दरअसल अपने डार्क कुर्ती पर आप सफेद कलर की पोटली बटन को राउंड नेक में इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी और आप हर महफिल की शान बन जाएंगे।

About Shubham Tiwari

नमस्कार! में एक डिजिटल पत्रकार हूँ जो बॉलीवुड न्यूज़ में रुचि रखता है और अपने पाठकों को बॉलीवुड की रोचक जानकारियों से रूबरू करवाता है। अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आ रहे हैं तो मुझे फ़ॉलो करके अच्छे लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *