रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस पूरे विश्व कप में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और सिर्फ सूर्य कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत ही भारतीय टीम ने यहां तक का सफर तय कर लिया था। इस पूरे विश्व कप में रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है हालाकि दो मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जरूर बनाए थे लेकिन वह किसी काम की नहीं थी। आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल मुकाबले के बाद लोग क्यों इस बात की मांग करने लगे हैं कि लोकेश राहुल को भारतीय टीम से बाहर निकाल देना चाहिए।
लोकेश राहुल को इस वजह से निकाल सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आमतौर पर ऐसे कप्तान के रूप में पहचाने जाते हैं जो ऐसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं देते हैं जो लगातार मुकाबले में खराब प्रदर्शन करते हैं लेकिन लोकेश राहुल को उन्होंने इस विश्व कप में इतना ज्यादा मौका दिया है कि अब लोग भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी उंगली उठाने लगे हैं। लोकेश राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन का जो सिलसिला शुरू किया था उसे उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले तक बरकरार रखा। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और उसके बाद भी उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला। लोगों को उम्मीद थी कि लोकेश राहुल जिनका बल्ला अभी तक शांत रहा है वह इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करेंगे लेकिन आइए आपको बताते हैं एक बार फिर से लोकेश राहुल ने कैसे अपने बल्ले से बहुत खराब बल्लेबाजी की।
लोकेश राहुल ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भी किया खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल तक का सफर बहुत ही आसानी से तय कर लिया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन में सबसे अहम योगदान रहा लोकेश राहुल का जिन्होंने एक बार फिर से ऐसे मुकाबलों में बहुत खराब प्रदर्शन किया जिसमें जीत बेहद जरूरी था। यह उम्मीद लगाए जा रही थी कि इस मुकाबले में लोकेश राहुल कुछ रन बनाएंगे लेकिन इस अहम मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 5 गेंदों में 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया जिसके बाद सभी लोग रोहित शर्मा की इस बात के लिए आलोचना करने लगे हैं कि आखिर किस वजह से लोकेश राहुल को वह लगातार इतने मौके दे रहे हैं क्योंकि लोकेश राहुल किसी भी मुकाबले में भारतीय टीम के लिए रन नहीं बनाते हैं।