दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी प्रसिद्धि बॉलीवुड के गलियारों में भी खूब गूंजती है और उन्हीं सितारों में शुमार होते हैं महेश बाबू। महेश बाबू की पर्सनैलिटी कि लोग बॉलीवुड में भी खूब तारीफ करते नजर आते हैं हालांकि अभी तक तो बॉलीवुड के गलियारों में उन्होंने कदम नहीं रखा है लेकिन इतना तय है कि बहुत जल्द वह बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं। हाल ही में इस अभिनेता के ऊपर एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जब इनकी मां इंदिरा देवी का निधन हो चुका है और इसकी वजह से महेश बाबू पूरी तरह से टूट चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे महेश बाबू के ऊपर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसके बाद उनका रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल हो चुका है।
महेश बाबू की मां का हो गया निधन, परिवार में पसर चुका है मातम
दक्षिण भारत के सुपरस्टार महेश बाबू के लिए साल 2022 बहुत ही खराब साबित हो रहा है। 70 वर्ष की उम्र में उनकी मां इंदिरा देवी का निधन हो चुका है जिसकी वजह से वह पूरी तरह से टूट कर बिखर चुके हैं। महेश बाबू अपनी मां इंदिरा देवी को बहुत ज्यादा प्यार करते थे और वह अपने मां के सबसे करीब थे। महेश बाबू के पिता ने भले ही 2 शादियां की हो लेकिन उसके बाद भी महेश बाबू को अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था और साथ में अपने पिता को भी वह बेहद प्यार करते है। देर रात को महेश बाबू की मां इंदिरा देवी की तबीयत अचानक से खराब हुई थी जिसके बाद आइए आपको बताते हैं कैसे अस्पताल पहुंचते पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया था जिसमें मृत्यु का कारण डॉक्टरों ने क्या बताया आइए बताते हैं आगे।
महेश बाबू की मां ने इस वजह से तोड़ दिया दम, बेहद भावुक नजर आ रहे हैं महेश बाबू
चाहे वह आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड का कोई बड़ा सितारा हो किसी के लिए भी अपनी मां को खोना उसकी जिंदगी कानसबसे बड़ा दुख होता है और हाल ही में महेश बाबू भी अपनी जिंदगी के इस सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। बीते दिनों ही महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का अस्पताल में निधन हो गया। दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार उनकी मां की तबीयत खराब चल रही थी और देर रात जब उनकी मां की हालत और ज्यादा खराब हो गई तो आनन-फानन में उन्हें पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 70 वर्ष की उम्र में ही महेश बाबू की मां ने उन्हें अलविदा कह दिया जिसकी वजह से महेश बाबू की हालत बहुत खराब हो गई है।