रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही इस बात की चिंता सताने लगी थी कि आखिर आने वाले विश्वकप में उनके प्रमुख गेंदबाज कौन होंगे। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम ने अपने कई गेंदबाजों को आजमाया है जो इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाजी करते थे लेकिन कोई भी रोहित शर्मा के लिए उस तरह का गेंदबाज साबित नहीं हो रहा था जैसे जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए खेलते थे। गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्यास मुकाबला हार गई थी और इसी वजह से यह माना जा रहा था कि भारत की राह विश्व के लिए बहुत मुश्किल होने वाली है लेकिन आइए बताते हैं कैसे रोहित शर्मा की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आ चुका है जिसने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला दी है।
विश्व कप में आते ही छा गया भारत का यह गेंदबाज, रोहित शर्मा भी इस गेंदबाज के प्रदर्शन से खुश आए नजर

रोहित शर्मा की अगुवाई में जब क्रिकेट प्रेमियों को यह बात पता चली है कि आने वाले विश्व कप में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे तब लोग इस बात को लेकर परेशान होने लगे थे कि आखिर कौन गेंदबाज भारतीय टीम के लिए अब आखरी ओवर में गेंदबाजी करेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे अभ्यास मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह पर टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी ने आते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपा दिया। मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह पर भारतीय टीम में चुना गया है और आइए बताते हैं कैसे आते ही उन्होंने आखिरी ओवर में पहले तो 11 रन बचाएं और फिर उसी ओवर में 4 गेंदों पर लगातार चार विकेट ले लिए।
रोहित शर्मा को अब नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, आते ही मोहम्मद शमी ने लिया 4 गेंदों पर 4 विकेट

जसप्रीत बुमराह की जगह पर ऑस्ट्रेलिया में हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है जो आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं और क्यों उन्हें भारत का नंबर एक गेंदबाज कहा जाता है यह उन्होंने आते ही साबित कर दिया। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और मोहम्मद शमी ने पहले 2 गेंदों पर 4 रन दिए और उसके बाद आखिरी 4 गेंद पर मोहम्मद शमी ने एक रन आउट सहित चार विकेट झटक कर भारतीय टीम को 6 रनों से जीत दिला दी। मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर एक और फिर से मुस्कान वापस आ गई है और लोग यह मानने लगे हैं कि मोहम्मद शमी इसी तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी पहले मुकाबले में करेंगे।