छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई ऐसे अभिनेता हैं जिनकी लोकप्रियता बॉलीवुड के दूसरे सितारों से कहीं ज्यादा है। कुछ ऐसे ही कलाकारों में नाम शामिल होता है मोहित रैना का जिन्होंने ना सिर्फ छोटे पर्दे पर काम करके अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में अपने शानदार अदाकारी का जलवा दिखाया है। मोहित रैना प्रतिभा के बेहद धनी है और यही वजह है कि लोग उनकी अदाकारी की तुलना बॉलीवुड के बड़े कलाकारों से करते नजर आते हैं। हाल फिलहाल में यह अभिनेता अपने निजी जीवन की वजह से चर्चाओं में आ गया है और आइए आपको बताते हैं कैसे मोहित रैना के घर पर बेटी का आगमन हुआ है जो अपने मासूमियत से लोगों के दिलों को जीत रही है।
मोहित रैना के घर पर नन्ही लाडली ने लिया जन्म
छोटे पर्दे की सबसे दमदार अभिनेताओं में से एक मोहित रैना जो लाखों लोगों के दिलों की धड़कन है इन दिनों यह अभिनेता अपने निजी संबंधों की वजह से छा गया है। दरअसल मोहित रैना ने पिछले ही साल अपनी को-स्टार अदिति के साथ में शादी की थी और शादी के बाद अब उनके घर पर बहुत ही प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ है जिसकी तस्वीर भी मोहित रैना ने सबके साथ में साझा की है। देखते-देखते सोशल मीडिया पर मोहित रैना की मासूम बेटी को देखकर लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आने लगे हैं कि मोहित रैना की लाडली बहुत खूबसूरत है। आइए आपको बताते हैं इस मौके पर कैसे मोहित रैना और उनका पूरा परिवार खुशी से झूमता नजर आया और अपनी लाडली के साथ समय बिताता नजर आया।
मोहित रैना और पत्नी अदिति के खुशियों की नहीं रही कोई सीमा
छोटे पर्दे की सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक मोहित रैना के बारे में जिस किसी को भी यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वह पिता बन चुके हैं तब सभी लोगों के मन में इस बात की उत्सुकता थी कि आखिर वह अपनी बेटी की झलक कब दिखाएंगे और आखिरकार वह पल आ गया जब मोहित रैना ने खुद अपने गोद में लेकर अपनी प्यारी सी बेटी की झलक दिखाई है। एक तरफ दूसरे सितारे जहां अपने नन्हें मेहमान का चेहरा दिखाने से बचते नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ मोहित रैना ने बहुत खूबसूरत तरीके से अपनी बेटी का चेहरा लोगों को दिखाया है। अपनी बेटी के जन्म के बाद खुद मोहित रैना ने बताया है कि उनके जन्म के साथ उनके घर में लक्ष्मी का आगमन हो गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अपनी बेटी की बदौलत वह और भी नई ऊंचाइयों पर जाएंगे।