बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे आए हैं जिन्हें अचानक की ऐसी सफलता मिली है कि वह सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं। लेकिन कुछ कलाकार जहां सफलता मिलने के बाद भी अपने कदम को जमीन पर रखने में सफल होते हैं वहीं कुछ लोग हवा में बातें करने लगते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे सितारे से मिलवाने जा रहे हैं जो 90 के दशक में एक बड़ा अभिनेता बन चुका था और ऐश्वर्या राय के साथ उनका काफी गहरा नाता था। लेकिन इस अभिनेता को एक ऐसा झटका लगा है कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई और वह दिवालियेपन पर आ गए। आइए आपको मिलाते हैं उस अभिनेता से।
ऐश्वर्या के साथ काम कर चुका है यह अभिनेता

ऐश्वर्या राय की साल 2000 में आई फिल्म कंदुकोंडेन सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके अलावा दिया मिर्जा और तब्बू जैसी हीरोइन थी लेकिन इस फिल्म से सबसे ज्यादा सफलता मिली थी अब्बास मिर्जा को। अब्बास मिर्जा ने साल 1995 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि उनके पिता यह चाहते थे कि वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करें लेकिन अब्बास को शुरुआत से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद तो अब्बास मिर्जा के पास फिल्मों की झड़ी लग गई थी। कई साउथ की फिल्म और हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया और शुरुआत में उन्हें काफी सफलता भी मिली। लेकिन उसके बाद हालत ऐसी हो गई कि उन्हें एक टॉयलेट क्लीनर के रूप में भी काम करना पड़ा। आइए आपको बताते हैं अब्बास मिर्जा से ऐसी क्या गलती हो गई की सफलता के शिखर से वह सीधे जमीन पर आकर गिर गए।
अब्बास मिर्जा की हालत इस वजह से हो गई थी ऐसी

ऐश्वर्या राय जैसी बड़ी अभिनेत्री के साथ ब्रेक मिलने के बाद अब्बास मिर्जा को खूब काम मिलने लगा था। उनकी एक्टिंग स्किल भी काफी शानदार थी जिसकी वजह से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी थी। लेकिन थोड़ी सी सफलता मिलते ही अब्बास मिर्जा के कदम हवा में उड़ने लगे थे। वह न सिर्फ लेट से शूटिंग सेट पर पहुंचने लगे थे बल्कि शराब के आदि भी हो गए थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया और वह दिवालियेपन के कगार पर पहुंच गए। हाल फिलहाल में वह न्यूजीलैंड में एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि एक वक्त ऐसा भी आया जब वह टॉयलेट क्लीनर के रूप में न्यूजीलैंड में काम कर रहे थे।