मात्र 1 मिनट में इन वेबसाइट से बनाएं Ghibli Art, घर बैठे कमाए लाखों रुपए

सोशल मीडिया आज हर इंसान की जरूरत का हिस्सा है। लोग आंख खुलते ही सबसे पहले सोशल मीडिया का प्रयोग करना पसंद करते हैं। यह हर किसी की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। आजकल सोशल मीडिया पर नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं जिसे बच्चे हो या बड़े सभी फॉलो करना पसंद करते हैं। पिछले 10 दिनों से सोशल मीडिया पर अगर किसी चीज का क्रेज सबसे ज्यादा है तो वह रहा है गिबली आर्ट का। एक साधारण से फोटो को कार्टून कैरेक्टर में बदलने वाला यह आर्ट लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है जो चैट GPT के द्वारा लांच किया गया था। लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के नाम बताने जा रहे हैं जहां से आप 1 मिनट के भीतर ही शानदार तरीके से गिबली आर्ट बना सकते हैं और उसके बाद उसे बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

X-Grok

मात्र 1 मिनट में इन वेबसाइट से बनाएं Ghibli Art, घर बैठे कमाए लाखों रुपए

X सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है। एक समय में X को ट्विटर के नाम से भी जाना जाता था लेकिन एलोन मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद इसका नाम X हो चुका है। अगर आप गिबली आर्ट बनाने के लिए ऐसी वेबसाइट को ढूंढ रहे हैं जो मुफ्त हो और पल भर में आपका काम कर दे तो आप X के ग्रोक की मदद ले सकते हैं। यहां पर बस आपको अपनी तस्वीर डालनी है और इसे आदेश देना है कि इस तस्वीर को गिबली आर्ट में बना दो और आपकी तस्वीर एक मिनट में बनकर आपके पास आ जाएगी। ध्यान रखें की इस आर्ट को बनाने के पहले आपको X पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

फ़ोटर(FOTOR)

मात्र 1 मिनट में इन वेबसाइट से बनाएं Ghibli Art, घर बैठे कमाए लाखों रुपए

फ़ोटर ने भी अब गिबली आर्ट का विकल्प देना शुरू कर दिया है। यहां पर आपको गिबली आर्ट के अलावा हजारों ऐसे फिल्टर मिल जाएंगे जिसमें आप अपनी तस्वीरों को खूबसूरत तरीके से एडिट कर सकते हैं। यही नहीं इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें आपको अपनी तस्वीर को एडिट करने के लिए लॉगिन करने की भी आवश्यकता नहीं है। ऐसे में अगर आप भी अपने साथी या दोस्तों को अपने आर्ट के जरिए इंप्रेस करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

रेमिनी

मात्र 1 मिनट में इन वेबसाइट से बनाएं Ghibli Art, घर बैठे कमाए लाखों रुपए

रेमिनी एप्लीकेशन भी आजकल गिबली आर्ट बनाने में माहिर हो चुका है। वैसे तो यह इमेज की चमक को बढ़ाने के काम में आता है लेकिन सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए रिमिनी ने भी कई शानदार फिल्टर लॉन्च कर दिए हैं। रेमिनी के एआई विकल्प में जाकर आप अपनी तस्वीरों को नए तरीके से जनरेट कर सकते हैं और मुफ्त में तस्वीर पा सकते हैं।

About dainikkiran

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *