पहलगाम हादसे के बाद भारत ने पाकिस्तान के नौ ठिकाने पर हमला किया था। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर से जब पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया तब उसने गुरुवार की रात भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की आधी रात को लगातार पाकिस्तान की तरफ से हमले किए गए हैं जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। कई लड़ाकू विमान जैसे ड्रोन, रॉकेट, बम, मिसाइल के जरिए पाकिस्तान ने रात को 8:00 बजे से 10:00 के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर के कई अन्य सैनिक ठिकानों पर हमला किया। इस लगातार हमले का जवाब भारतीय सेना ने भी बहुत शानदार तरीके से दिया। अब जवाबी कार्रवाई में वायु सेना के साथ नौसेना ने भी अरब सागर से अभियान शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान को मिल रहा है मुंह तोड़ जवाब

भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर एक साथ धावा बोल दिया है। पाकिस्तान हमास की स्टाइल में जैसलमेर और अन्य सैन्य ठिकाने पर हमला कर रहा था लेकिन पाकिस्तान के इस दुस्साहस का भारत ने हर तरीके से जवाब दिया है। भारत ने पड़ोसी देश के इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट, पेशावर समेत 7 ठिकानों पर एक साथ हमला किया है। थल सेना और वायु सेना के बाद इसमें आधी रात को नौसेना भी जुड़ गई है। नौसेना ने आखिरी बार साल 1971 में मोर्चा खोला था और अब जब नौसेना कराची बंदरगाह पर पहुंच चुकी है तब पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है। अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रांत ने कराची पर हमला किया और बंदरगाह को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया।
जैसलमेर में गिरी दो f16 और दो ज़े एफ 17

ऑपरेशंस सिंदूर से चोट खाए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को रात को भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की। भारतीय सेना पाकिस्तान के इस हमले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे थे। तभी तो पाकिस्तान का एक भी हमला भारतीय सरजमीं पर आने से पहले ही हवा में ढेर कर दिया गया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान को मार गिराया। जिसमें से दो चीन के निर्माता है। जैसलमेर में गिराए गए एफ 16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के साथ दो पायलटो को सैनिक बल्कि हिरासत में भी लिया गया है। सेना का कहना है कि हम पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है और अगर पाकिस्तान ने तनाव कम नहीं किया तो आगे यह हमले होते रहेंगे।