भारत के हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, अपने नागरिकों को बना रहा है ढाल

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी युद्ध छिड़ चुकी है। दोनों ही देश के सैनिक सीमा पर एक दूसरे के ऊपर लगातार हमले करते नजर आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पिछली दो रातों से लगातार भारत के बॉर्डर से सटे हुए शहरों पर बमबारी करता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान को इस बात का भी अंदाजा लग चुका है कि भारत चुप नहीं बैठेगा। ऐसे में उसने आठ और 9 मई को एक ऐसी गिरी हुई हरकत कर दी है जिसके बारे में भारत की कर्नल सोफिया अंसारी ने भी सच्चाई बताई है कि कैसे पाकिस्तान खुद तो छुपकर वार कर रहा है और भारत के वार से बचने के लिए बहुत ही गिरी हुई हरकत भी कर रहा है।

पाकिस्तान कर रहा है गिरी हुई हरकत

भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार युद्ध पर विराम नहीं लगने वाला है। पाकिस्तान की तरफ से रात को 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक लगातार कई हमले किए गए हैं। इस दौरान ड्रोन हमलों से भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने लोगों को बचाया है लेकिन कुछ जगह पर फिर भी यह ड्रोन हमले कामयाब हुए हैं। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी यह फैसला कर लिया है कि वह अब पाकिस्तान पर हमला करेगा। लेकिन पाकिस्तान ने एक नापाक हरकत कर दी। कर्नल सोफिया अंसारी ने बताया कि पाकिस्तान एक आम यात्री विमान को जानबूझकर ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि उसे पता है कि भारत की तरफ से भी जवाबी हमला होगा। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर कई पैसेंजर फ्लाइट को एयरपोर्ट और रनवे पर उड़ा रहा है ताकि भारत की तरफ से कोई हमला न हो पाए।

नागरिकों को ढाल बना रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान जब गोलीबारी में भारत से जीत नहीं पा रहा है तो वह चोर की तरह अब हमले कर रहा है। हाल ही में फ्लाइट डाटा के विश्लेषण से पता चला है कि जब पाकिस्तान ने हमला शुरू किया उस समय रात 12:00 तक इस्लामाबाद, लाहौर और कराची एयरपोर्ट से कम से कम 104 निर्धारित वाणिज्यिक उड़ानों ने उड़ान भरी है। इस दौरान 9 मई को पूरे दिन और रात भारत और पाकिस्तान दोनों ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले चलते रहे हैं। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करीब 133 किलोमीटर, लाहौर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 17 किलोमीटर और कराची सीमा से लगभग 173 किलोमीटर की हवाई दूरी पर स्थित है। इससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान बस नागरिकों को ढाल बनाकर भारत पर हमले कर रहा है और खुद हमले से बच रहा है।

About dainikkiran

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *