मई महीने में भारत के कई राज्यों में मौसम ने अब करवट लेना शुरू कर दिया है। मई महीने में पिछले कुछ समय में आंधी और बारिश का दौर लगातार जारी है। उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्य में आंधी तूफान ओलावृष्टि और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी भी हाल ही में अब जारी कर दी गई है। उत्तर पश्चिम में इलाकों के अलावा पूर्वोत्तर भारत के कई राज्य में भी मौसम के तेवर बेहद खराब नजर आ रहे हैं। बात चाहे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश की हो या फिर सिक्किम की हो इन सभी राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।
हाइ अलर्ट पर है ये शहर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिम विच्छेद के एक्टिव होने के कारण अब मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। आईएमडी ने कहा है कि अगले तीन दिन यानी की 17 मई तक भारत के कई शहरों में बारिश बहुत तेजी से आ सकती है। यही नहीं इसके अलावा 14 मई से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में तकरीबन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी और गरज और चमक के साथ बारिश की वृद्धि संभावना जताई जा रही है। 16 और 17 मई के बीच हिमाचल प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 मई को निकोबार दीप समूह में भी उम्मीद से कहीं ज्यादा बारिश की संभावना नजर आ रही है।
अनुमान से ज्यादा आयेगा मानसून

पिछले दो सालों में बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भी मानसून का असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन इस बार समय से पहले ही मानसून आ चुका है। हाल ही में मौसम विभाग ने यह दावा किया है कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम मध्य और दक्षिणी द्वीप में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। यही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। 14 और 16 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 50 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की पूरी संभावना है ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार इन शहरों में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है।