देश की खातिर नई नवेली दुल्हन को छोड़कर बॉर्डर पर पहुंचा जवान, शादी के दूसरे ही दिन आया था बॉर्डर से बुलावा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। इसके बाद पाकिस्तान लगातार ड्रोन हमले कर रहा है और यह चाह रहा है कि भारत को वह किसी भी तरह से पीछे कर दे। इस बार लेकिन भारत ने अपनी कमर अच्छे तरीके से कस ली है। भारत लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है और इसी वजह से विश्व स्तर पर भी भारत की तारीफ हो रही है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही यह ऐलान किया है कि जो भी सेना के जवान छुट्टी पर गए हुए हैं उन्हें तुरंत बॉर्डर पर आना है जिसके बाद अब वाशिम जिले के कृष्णा राजू ने कुछ ऐसा काम किया है जिसकी वजह से हर किसी की आंखें नम हो रही है।

शादी के 2 दिन बाद ही बॉर्डर पर पहुंचे राजू

भारत में सेना के जवानों को आखिर क्यों भगवान का दर्जा दिया जाता है इसका नजारा एक बार फिर से इस युद्ध के समय में देखने को मिल रहा है। दरअसल राजू कृष्णा की शादी तीन दिन पहले ही बहुत ही धूमधाम के साथ में हुई थी। इस शादी के 2 दिन बाद ही उन्हें सेना की तरफ से यह बुलावा आया है कि उन्हें अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी है। राजू ने जब यह खबर सुना तो उसके आंखों में देश समर्पण की चमक आ गई और तुरंत ही उसने बॉर्डर पर जाने का फैसला किया। हालांकि उनकी नवविवाहित पत्नी के लिए यह पल काफी दुखद था क्योंकि वह अभी ढंग से अपने पति के साथ बातें भी नहीं कर पाई थी।

जवान को छोड़ने रेलवे स्टेशन तक आए गांव वाले

सेना के जवानों को इस समय हर पल मुस्तैद रहना पड़ रहा है इसका नजारा कृष्णा राजू के समर्पण को देखकर मिल रहा है। दो दिन पहले ही उनकी शादी हुई और अब जब ड्यूटी पर से उन्हें बुलावा आया है तब बिना एक पल के वक्त को बर्बाद किए हुए वह अब बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। जब जवान बॉर्डर पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तब इस मौके पर उनके गांव के सभी सदस्य उनके साथ में उन्हें ट्रेन तक छोड़ने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जय हिंद का नारा लगाया। इस मौके पर बच्चों से लेकर बूढ़े तक की आंखों में एक अलग ही चमक थी और हर कोई उनके समर्पण भाव के लिए उन्हें सलामी देता नजर आ रहा था और यह कहता नजर आ रहा था कि वह इस बार पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दे।

About dainikkiran

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *