एक जमाना था जब अजय देवगन और रवीना टंडन की प्रेम कहानी की चर्चा बॉलीवुड की गलियों में खूब होती थी। इन दोनों की नजदीकी इतनी ज्यादा बढ़ने लगी थी कि लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि यह दोनों एक दूसरे के साथ में शादी भी कर सकते हैं। फिल्म दिलवाले के दौरान तो यह दोनों एक दूसरे के और भी ज्यादा करीब आ गए थे। जिस तरह से इन दोनों की नजदीकी बढ़ रही थी वह साफ दिखाई दे रहा था लेकिन तभी अजय देवगन की जिंदगी में काजोल की एंट्री हुई और फिर काजोल की वजह से ही अजय देवगन ने रवीना टंडन को छोड़ दिया। इस अलगाव से रवीना को काफी दुख हुआ और तबसे उन्होंने अजय देवगन के साथ में दुश्मनी कर ली लेकिन अब उनकी दुश्मनी खत्म होती हुई नजर आ रही है।
रवीना टंडन हो गई थी अजय देवगन पर नाराज
अजय देवगन ने जब रवीना टंडन को छोड़ा था तब वह पूरी तरह से टूट गई थी। कई साल तक वह इस सदमे से निकल नहीं पाई थी और उन्होंने मन बना लिया था कि वह अजय देवगन का चेहरा तक नहीं देखेगी लेकिन अपनी बेटी की वजह से ना चाहते हुए भी अब रवीना टंडन को अजय देवगन के पास जाना पड़ा है। हाल ही में अजय देवगन ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से रवीना टंडन भी उनकी शुक्र गुजार है। ऐसा लग रहा है कि दोनों कलाकारों ने अब एक दूसरे के लिए दुश्मनी मिटा दी है और एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं आखिर अजय देवगन ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से रवीना टंडन ने उनकी तरफ खुद दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है।
अजय देवगन करेंगे रवीना की बेटी को फिल्मों में लॉन्च

अजय देवगन और रवीना टंडन की दुश्मनी हमेशा के लिए समाप्त हो चुकी है। इसकी बड़ी वजह से है कि अजय देवगन अपने भतीजे के साथ एक्शन फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका टाइटल आजाद। सिंघम अगेन के साथ में इस फिल्म का ट्रेलर दिखा इसमें अजय देवगन के भतीजे हीं नहीं बल्कि रवीना की बिटिया ने भी अपनी झलक दिखाई। जिस तरह से राशा को अजय देवगन लांच करने जा रहे हैं वह शानदार है रवीना टंडन का का गुस्सा इसी वजह से थोड़ा सा कम हुआ है। कई सालों से अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच जो दुश्मनी चली आ रही थी अब वह पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।