ऋषि कपूर ने इस आउटसाइडर को किया था जलील, आज वहीं अभिनेता कर रहा है बॉलीवुड पर राज

फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने कभी भी आउटसाइड को उस नजर से नहीं देखा जिसके वह हकदार हैं। कुछ उन्हीं कलाकारों में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का नाम शामिल होता है। ऋषि एक अच्छे अभिनेता भले थे लेकिन इंसानियत के तौर पर उन्होंने कोई ऐसा कार्य नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें याद रखा जा सके। कई ऐसे मौके भी आए हैं जब ऋषि कपूर नए कलाकारों को दबाने का प्रयास करते नजर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे कलाकार से रूबरू करवाएंगे जिसे ऋषि कपूर ने यह तक कह दिया था कि उसकी कोई इमेज नहीं है और उसे फिल्मों में भी काम नहीं मिलेगा लेकिन आज वही अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहा है।

ऋषि कपूर ने इस अभिनेता को सुनाई थी खरी खोटी

ऋषि कपूर ने इस आउटसाइडर को किया था जलील, आज वहीं अभिनेता कर रहा है बॉलीवुड पर राज

ऋषि कपूर बड़े ही बेबाक किस्म के अभिनेता थे। अक्सर वह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते थे। एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर यह कह दिया था कि उनकी कोई इमेज नहीं है और उन्हें न फिल्मों में कभी काम मिलेगा। यही नहीं ऋषि कपूर ने तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग स्किल पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए थे और कहा था कि यह अभिनेता बॉलीवुड में रहने के लायक भी नहीं है। हालांकि तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऋषि कपूर को कुछ भी जवाब नहीं दिया था। लेकिन आज वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरों में से एक है। आइए आपको बताते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आखिर ऐसी क्या गलती की थी जिसकी वजह से ऋषि कपूर ने ऐसी बातें उन्हें कही थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहले उड़ाया था ऋषि का मजाक

ऋषि कपूर ने इस आउटसाइडर को किया था जलील, आज वहीं अभिनेता कर रहा है बॉलीवुड पर राज

ऋषि कपूर ने जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऐसी बुरी बातें कही थी तब सभी आश्चर्य करने लगे थे। लोगों ने उनसे यह सवाल करना शुरू कर दिया था कि आखिर एक नए कलाकार की ऐसी क्या गलती है कि आप उसे ऐसा बोल रहे हैं। तब ऋषि ने भी इस बात की सच्चाई बताई थी। दरअसल नवाज ने अपने एक इंटरव्यू में कुछ पुराने अभिनेताओं के बारे में कहा था कि कुछ अभिनेता रोमांस के नाम पर बस पेड़ों के चार चक्कर लगा देते हैं और इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं आता। नवाज की इसी बात पर ऋषि कपूर बिफर गए थे और उन्होंने नवाज को ऐसी बातें कही थी। हालांकि बाद में नवाज को भी अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्होंने इस अभिनेता से माफी मांग ली थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

About dainikkiran

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *