पहलगाम हादसे के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमले किए उसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगान पाकिस्तान के अंदर यह खुजली थी कि वह भी भारत की तरह ही उसके घर में घुसकर हमला कर देगा। लेकिन शायद वह दिन में तारे देख रहा था क्योंकि पाकिस्तान ने जब गुरुवार को भारत पर हमला किया है तो कुछ ऐसा हुआ है जिसकी उम्मीद खुद उसने कभी नहीं की थी। पाकिस्तान ने मंगलवार रात को जम्मू, उधमपुर, सांबा, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। पाकिस्तान को लगा था कि इन हमलों से भारत में हाहाकार मच जाएगा लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को उसकी नानी याद दिला दी।
रसिया की S-400 का डिफेंस है तगड़ा

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के 6 शहरों पर लगातार हमले किए। मगर आश्चर्य की बात यह नहीं कि यह हथियार आसमान में ही नष्ट हो रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो जब दुश्मन का कोई भी वार हमारे जमीन पर नहीं आ रहा है। दरअसल यह कमाल था इंडिया के एयर डिफेंस सिस्टम का जिसने पाकिस्तान के सारे हमले को हवा हवाई बना दिया। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर, पंजाब और देश की पश्चिमी सीमा पर हमले को पूरी तरीके से विफल कर दिया। सेना कि यह डिफेंस यूनिट ड्रोन हमलों को रोकने के लिए है। इन हमलों को विफल करने के लिए भारतीय सेना ने S-400 का इस्तेमाल किया था जिसे रसिया से खास मंगवाया गया था। इसके अलावा भी कर ऐसे डिफेंस सिस्टम थे जिन्होंने पाकिस्तान के हमलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
S400 के अलावा इन एयर डिफेंस ने भी किया मजबूती से काम

भारतीय सेवा की एयर डिफेंस यूनिट ने पाकिस्तान के सभी हम लोग को हवा में ही रिश्ते नाते कर दिया सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान के हम लोग को भारत में है बच्चों के खिलौने वाले पटाखे की तरह रास्ते में ही उड़ा दिया सेवा की एयर डिफेंस ने इन हम लोग को रोकने के लिए L-70 ZU 23 MM सिस्टम, शिल्का सिस्टम, काउंटर UAS उपकरण और सुदर्शन चक्र जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया। सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भी कहा है कि भारत देश की सेना संप्रभुता और क्षेत्रीय खंडिता रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह आने वाले दिनों में भी पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।