मिथुन चक्रवर्ती ने खोली सलमान की पोल, बताया कब करेंगे भाई जान शादी

सलमान खान बॉलीवुड में एक ऐसे नाम है जो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। कभी अपनी निजी जिंदगी की वजह से तो कभी विवादों की वजह से या फिर कभी अपनी फिल्मों की वजह से। अक्सर उनके साथ काम करने वाले कलाकार भी उनके बारे में बातचीत करते हुए नजर आते हैं। इस समय सबसे गहरा सवाल अगर कुछ है तो वह है सलमान खान की शादी। वह 59 सालों के हो चुके हैं और उनका अफेयर भी कई लोगों के साथ में रह चुका है लेकिन बात जब शादी की होती है तब सलमान हमेशा इसमें अनलकी साबित होते रहते हैं। हाल ही में अब उनके अजीज मिथुन चक्रवर्ती ने बताया है कि आखिर सलमान खान की शादी की सही उम्र क्या है और उनकी शादी होगी भी या नहीं।

मिथुन और सलमान के बीच है शानदार दोस्ती

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है जिनके साथ सलमान का व्यवहार हमेशा शानदार रहा है। मिथुन को हमेशा उन्होंने अपने पिता की तरह सम्मान दिया है। अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट में जब दोनों कलाकार दिखाई देते हैं तब दोनों ही बहुत गर्म जोशी से एक दूसरे से मिलते हैं। जिसके कारण हीं यह बात कही जाती है कि मिथुन चक्रवर्ती सलमान खान के बेहद खास है। हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती का एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने सलमान खान की शादी का जिक्र किया है। सलमान की शादी की बात सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं और हर किसी को उम्मीद थी कि मिथुन कुछ ऐसा बताएंगे जिसके बारे में आज तक किसी को पता नहीं है और वाकई में मिथुन ने कुछ ऐसी ही बात शादी के बारे में बताई है।

सलमान की शादी के बारे में मिथुन ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड में बहुत कम लोग हैं जो सलमान को निजी तौर पर अच्छे से जानते हैं। कुछ उन्हीं लोगों में मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल होता है। यही कारण है कि जब मिथुन चक्रवर्ती ने सलमान की शादी का जिक्र किया तो हर कोई उनके मुंह से यह जानना चाहता था कि आखिर सलमान खान शादी कब करेंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने यह सच्चाई भी सबके सामने रख दी है। मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि सलमान खान का शादी करने का कोई भी प्लान नहीं है और वह बस लोगों के मजे लेने के लिए तरह-तरह की बातें बोलते रहते हैं। मिथुन चक्रवर्ती के इसी बयान से स्पष्ट हो गया कि सलमान का शादी करने का कोई भी इरादा नहीं है और वह जिंदगी भर सिंगल रहकर ही पूरी तरह से खुश है।

About dainikkiran

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *