तृषा कर मधु में संपन्न किया संध्या अर्घ्य, संस्कारों से जीत लिया सबका दिल

भोजपुरी के कई बड़े दिग्गज कलाकारों ने इस बार छठ का त्योहार किया है। कुछ उन्हीं खूबसूरत हीरोइन में तृषा कर मधु का भी नाम शामिल होता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में तृषा कर मधु का नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता है और त्योहार पर यह अभिनेत्री अपने चाहने वालों को बधाई जरूर देती है। इसका नजारा छठ महापर्व के अवसर पर भी देखने को मिला है। बिल्कुल पारंपरिक परिधान पहनकर तृषा कर मधु ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर लोगों का दिल खुश हो गया है। गंगा घाट पर अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचकर तृषा कर ने बहुत ही मनोरम दृश्य दिखाया है जिसे देखकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं और हर कोई तृषा कर मधु के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहा है।

तृषा कर मधु ने संपन्न किया संध्या अर्घ्य

भोजपुरी की सबसे संस्कारी और खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा कर मधु अपने व्यवहार से लोगों के दिलों को जीतने का मौका कभी नहीं छोड़ती। इसका नजारा छठ पर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन भी देखने को मिला है। इस मौके पर पारंपरिक परिधान पहनकर तृषा कर मधु घाट पर पहुंची है और वह इस दौरान पूरे रीति रिवाज के साथ नियमों का पालन करती हुई नजर आ रही है। तृषा कर मधु के इस खूबसूरत अंदाज को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी उनके व्यवहार की खूब प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि त्रिशा जैसी हीरोइनों की वजह से ही अभी भी भारतीय संस्कृति कायम है क्योंकि भोजपुरी में बहुत कम ऐसी हीरोइन है जो इस तरह का पारंपरिक अवतार धारण करती है।

कल है छठ महापर्व का आखिरी दिन

लगभग चार दिनों तक चलने वाले छठ महा पर्व का आज तीसरा दिन संपन्न हो चुका है। तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देना होता है जिसमें निर्जला व्रत करने वाली महिलाएं डूबते हुए सूर्य की तरफ मुख करके अर्घ्य देती है। तृषा कर मधु ने इसी अंदाज को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया है। जिसने भी तृषा का यह संस्कारी और खूबसूरत अंदाज देखा है तो हर कोई उनकी प्रशंसा करने लगा है। लोगों का कहना है कि अगर तृषा इसी तरह से अपने संस्कारी अदाओं को दिखाती रही तो भोजपुरी भाषा का मान सम्मान एक बार फिर से बढ़ जाएगा क्योंकि कुछ नए कलाकारों की वजह से भोजपुरी भाषा का काफी अपमान हो रहा था लेकिन तृषा जैसे कलाकारों ने अभी भी भोजपुरी की गरिमा को बनाए रखा है।

About dainikkiran

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *