ऋषभ पंत के बारे में बीते दिनों जिसने भी यह खबर सुनी की कार हादसे की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं तब सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे थे। हर किसी का यह मानना था कि ऋषभ पंत बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहे थे जिसकी वजह से उनकी हालत हो गई। हालांकि कई लोगों को यह जानकारी प्राप्त हुई कि ऋषभ पंत जब मुसीबत में फंस गए थे तब कई लोग उनके पैसे और बैग लेकर भाग गए थे लेकिन उत्तराखंड की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को ढूंढ निकाला है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर ऋषभ पंत की जान बचाई थी। आइए आपको बताते हैं कौन था वह शख्स जिसने ऋषभ पंत को जलते कार से बाहर निकाल कर जान बचाई थी।
सुशील कुमार नाम के इस शख्स ने बचाई ऋषभ की जान
ऋषभ पंत जो भारतीय टीम के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज है उनके बारे में बीते दिनों जैसे ही यह पता चला कि कल हादसे की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हो गए तब सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करते नजर आए। हर कोई इस मौके पर ऋषभ को लेकर यह कहता नजर आया कि बहुत किस्मत से ऋषभ पंत की जान बच गई। ऋषभ पंत की जान बचाने में हरियाणा रोडवेज का बस चलाने वाले एक शख्स का नाम सामने आया। दरअसल सुशील कुमार नाम के इस शख्स को जैसे ही ऋषभ पंत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त दिखी तब वह भागते हुए ऋषभ पंत के पास पहुंचे और गाड़ी से उनको बाहर निकलने में मदद की। आइए आपको बताते हैं कैसे सुशील कुमार के इस कारनामे को देखकर हर कोई उन्हें असली जिंदगी का हीरो बता रहा है और उत्तराखंड पुलिस उन्हें सम्मानित करने पर विचार कर रही है।
सुशील कुमार ने कंबल दे कर बुलाया था एंबुलेंस
ऋषभ पंत के बारे में बीते दिनों जैसे ही यह खबर लोगों को मिली थी कि इस क्रिकेटर की कार पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होकर आग से जल गई तब सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करते नजर आए हैं। इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस को सुशील कुमार नाम का एक ऐसा व्यक्ति मिला है जिसे वह सम्मानित करने के ऊपर विचार कर रही है। दरअसल सुशील कुमार जो हरियाणा रोडवेज की बस चलाते हैं उन्होंने सुशील को कार से बाहर निकालने में उनकी मदद की और खुद उन्होंने एंबुलेंस को फोन करके वहां पर बुलाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें सुशील कुमार ने अपना कंबल ऋषभ पंत को दे दिया और उन्हें ठंड के मौसम में भी बचाया। हर कोई इस व्यक्ति की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है और उत्तराखंड पुलिस भी सुशील कुमार को इनाम देने के ऊपर विचार कर रही है।