बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जो 82 वर्ष की उम्र में भी लोगों के दिलों को जीत लेते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ कई ऐसे वाकए हुए हैं जो बेहद यादगार हैं और हाल ही में ऐसा ही एक हादसा हुआ अमिताभ बच्चन के साथ जब एक अभिनेता ने यह कहा कि उनकी मां उनकी जबर्दस्त फैन रही है और वह उनसे उन्हें मिलना चाहती थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनकी मां अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले ही चल बसी। हाल ही में अमिताभ बच्चन से उस अभिनेता की बातचीत भी हुई थी इसमें आइए आपको बताते हैं वह कौन सा अभिनेता है जिसकी मां अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए पूरी तरह से दीवानी हो गई थी।
राजकुमार राव की मां मिलना चाहती थी अमिताभ बच्चन से

राजकुमार राव ने कम समय में ही अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और हर कोई राजकुमार राव की खूब तारीफ करता हुआ नजर आता है। इस अभिनेता को हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो केबीसी के सेट पर देखा गया था जहां पर यह अभिनेता अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से को सुना रहा था जिसमें उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी फैन अगर कोई रही है तो वह उनकी मां रही है। राजकुमार राव ने बताया कि उनकी मां गांव में रहती थी और अक्सर उनसे यह कहती नजर आती थी कि उन्हें एक बार अमिताभ बच्चन से मिलना है और इसी वजह से राजकुमार राव ने अपनी मां को अमिताभ बच्चन से मिलने का वादा किया था लेकिन उसके पहले उनकी मां का निधन हो गया और आइए आपको बताते हैं उसके बाद अमिताभ बच्चन ने जब एक संदेश दिया तो कैसे एक बड़ा चमत्कार हो गया।
अमिताभ बच्चन के संदेश भेजते ही हो गया बड़ा चमत्कार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन के चाहने वालों में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की मां का नाम भी शुमार है। राजकुमार राव ने बताया कि मैं अपनी मां की जीते जी तो यह ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाया था लेकिन उनके मरने के बाद मैंने अमिताभ बच्चन से उनकी एक वीडियो की गुजारिश की थी जिसमें वह उनकी मां से बात करते नजर आए और अमिताभ ने जब वह वीडियो बनाकर दी तब एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसकी कल्पना राजकुमार राव भी नहीं कर सकते हैं। दरअसल जिस पेन ड्राइव में वह वीडियो चलाकर उन्होंने अपनी मां की तस्वीर के सामने अमिताभ की वह वीडियो दिखाई उसके बाद में वह पेन ड्राइव कहां पर गुम हो गई इसका पता किसी को नही चला। राजकुमार राव बोलते हैं कि यह चमत्कार सिर्फ उनकी मां और अमिताभ बच्चन के बीच के रिश्ते की वजह से ही हुआ।