राजू श्रीवास्तव के निधन से सबसे ज्यादा क्षति अगर किसी को पहुंची है तो वह है उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव। शिखा श्रीवास्तव और राजू श्रीवास्तव की शादी 1993 में हुई थी और इन दोनों की जोड़ी को एक साथ देख कर लोग खूब तारीफ करते थे। शादी के पहले ही राजू श्रीवास्तव शिखा को पसंद करने लगे थे और शिखा की वजह से ही उन्होंने मुंबई आने की ठानी थी ताकि वह कुछ बनकर शिखा के पिता से उनका हाथ मांग सकें। शिखा श्रीवास्तव ने भी हर कदम पर अपने पति राजू श्रीवास्तव का साथ दिया और अब जब राजू श्रीवास्तव उनके साथ नहीं रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कैसे रोते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी पूरी जिंदगी अब खराब हो गई है।
राजू श्रीवास्तव के निधन से टूट चुकी है शिखा, कहा मेरी जिंदगी तबाह हो गई है
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद अभी भी उनके घर में मातम पसरा हुआ है और लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके घर का सबसे बेहतरीन सदस्य अब चल बसा है। अस्पताल में जैसे ही डॉक्टरों ने इस बात की सूचना दी थी कि राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे तब लोगों का हाल बहुत ज्यादा बेहाल हो गया था और सबसे ज्यादा दुख उनकी पत्नी शिखा को इस बात का हो रहा है कि हर मंदिर में मन्नत मांगने के बाद भी भगवान ने उनकी पुकार नहीं सुनी और उनका सुहाग उनसे दूर हो गया। हाल ही में राजू श्रीवास्तव के निधन के 4 दिनों के बाद भी शिखा श्रीवास्तव के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और आइए बताते हैं कैसे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई है।
शिखा श्रीवास्तव को है अब अपने बच्चों का सहारा, पति को खोने के गम से नहीं उबर पा रही है
राजू श्रीवास्तव के निधन को 4 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन उसके बाद भी उनकी पत्नी शिखा इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उनका सुहाग गुजर चुका है। शिखा श्रीवास्तव ने बताया की जिस तरह से यह घटनाएं घटित हुई है जब उसकी वजह से वह यकीन नहीं कर पा रही है कि यह सब हो गया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह सोचकर ही डर लग रहा है कि अब मुझे आगे की जिंदगी उनके बिना गुजारनी होगी लेकिन मेरे बच्चे ही मेरा सहारा है उनके जाने की वजह से मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ चुकी है। शिखा ने कहा कि अब मैं जिंदगी भर कभी मुस्कुरा नहीं पाऊंगी और उनकी यादों के सहारे मुझे जीवन गुजारना होगा।