बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों अगर किसी अभिनेता के नाम का जलवा सबसे ज्यादा छाया हुआ है तो वह अभिनेता रहे हैं शाहरुख खान। बड़े ही शानदार अंदाज में शाहरुख खान ने फिल्म जवान के जरिए यह दिखा दिया है कि अभी भी वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और हर कोई उनके शानदार एक्टिंग की इस फिल्म में बहुत तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड के कई नामी सितारे भी इस फिल्म में उनके द्वारा की गई एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं और यह कहते नजर आए हैं कि वर्तमान समय में शाहरुख नए सितारों को भी मात देने की क्षमता रखते हैं। आइए आपको बताते हैं अब शाहरुख खान के इस फिल्म को देखने के लिए कौन सा सितारा पहुंच चुका है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
रिंकू सिंह पहुंचे शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान यानी कि शाहरुख खान इन दिनों रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म पठान के बाद अब जवान के जरिए वह लोगों के दिलों को जीत रहे हैं। हाल ही में अब उनकी इस फिल्म को देखने के लिए रिंकू सिंह पहुंचे जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें थिएटर के अंदर वह पॉपकॉर्न लेकर नजर आ रहे हैं। जिस किसी ने भी रिंकू को शाहरुख खान के फिल्म को देखते हुए देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं यहीं पर उन्होंने शाहरुख खान को लेकर ऐसी कौन सी बात कह दी जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
शाहरुख खान को लेकर रिंकू सिंह ने कही बड़ी बात

शाहरुख खान और रिंकू सिंह का नाता आईपीएल से ही बहुत शानदार रहा है। हाल ही में अब जब शाहरुख खान की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है तब इस दौरान रिंकू सिंह इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। रिंकू सिंह ने इस दौरान फिल्म देखने का मजा उठाया और उन्होंने बताया कि उन्हें यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई। रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें फिल्म देखने के दौरान किसी तरह की डिस्टरबेंस नहीं चाहिए थी जिसकी वजह से उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया था। अंत में उन्होंने शाहरुख खान को आई लव यू कहा और यह बताया कि यह फिल्म लंबे समय तक उनके जेहन में ताजा रहेगी। जिस किसी ने भी शाहरुख खान की तारीफ में रिंकू का ऐसा रिएक्शन देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आए हैं कि शाहरुख की यह फिल्म सबको दीवाना बना रही है।