रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक इससे पहले अपनी कप्तानी का जलवा न्यूजीलैंड के विदेशी दौरे पर दिखा चुके हैं। साल के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम बिना ऋषभ पंत के मैदान में उतरी जो कार हादसे की वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत मिल गई है लेकिन इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को ऋषभ पंत की कमी जरूर खल रही थी। आइए आपको बताते हैं कैसे हार्दिक पांड्या को बीच मुकाबले में ऋषभ पंत की कमी खलने लगी और उन्होंने इस बात का जिक्र किया।
ऋषभ पंत की कमी खल रही थी हार्दिक पांड्या को
ऋषभ पंत जो भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उनके साथ बीते दिनों एक भयानक कार हादसा हो गया था जिसकी वजह से यह खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती हो चुका है। ऋषभ पंत इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी जगह पर भारतीय टीम में संजू सैमसन को मौका दिया गया है जो एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर माने जाते हैं। हालांकि संजू को मौका मिलने के बाद भी इस मुकाबले में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को ऋषभ पंत की याद सताने लगी। आइए आपको बताते हैं हार्दिक पांड्या ने कैसे ऋषभ पंत के लिए ऐसा भावुक बयान दे दिया जिसको सुनकर हर कोई यह कहता नजर आया की हार्दिक पांड्या अपने साथी खिलाड़ियों का बहुत ध्यान रखते हैं।
हार्दिक ने कही ऋषभ पंत के लिए यह बात
हार्दिक पांड्या जो इस समय सीमित ओवरों में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ के लिए ऐसी खूबसूरत बात कह दी जिसने सबका दिल जीत लिया। दरअसल मुकाबला शुरू होने के ठीक पहले हार्दिक ऋषभ के लिए यह कहते नजर आए की ऋषभ एक मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें छोटे-मोटे चोट से कुछ भी नहीं होता है। हार्दिक ने कहा कि वह बहुत जल्द मैदान में वापसी करेगा और एक बार फिर से उसी अंदाज में खेलते नजर आएगा जिसके लिए वह पहचाना जाता है। आपको बता दें कि ऋषभ की जगह टीम में शामिल हुए संजू सैमसन इस मुकाबले में कुछ खास अच्छा नहीं कर सके और बहुत जल्दी ही वह पवेलियन लौट गए जिसके बाद लोगों को कहीं ना कहीं ऋषभ पंत की याद सताने लगी और लोग यह कहते नजर आए कि संजू सैमसन ऋषभ पंत की बराबरी कभी नहीं कर सकते हैं।