रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जो ऑस्ट्रेलिया में हो रहे विश्व कप में चल रहा था वह सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में थम गया। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह उम्मीद थी कि जिस अंदाज में भारतीय टीम अभी तक खेलती नजर आई है उसी तरह का अंदाज भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी दिखाएगी लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं मिली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। आइए आपको बताते हैं मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी को इसका जिम्मेवार बता दिया।
रोहित शर्मा का फूट पड़ा हार के बाद गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया में हो रहे विश्व कप में अभी तक शुरुआती पांच मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिल गई है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतना शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को इस तरह से हार नसीब होगी क्योंकि अभी तक पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का मुंह देख सकी थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए और 169 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया और ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज आसानी से इस लक्ष्य का बचाव कर लेंगे लेकिन इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 16 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आइए आपको बताते हैं मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी को इस हार का जिम्मेदार बता दिया।
रोहित शर्मा ने कहा इस खिलाड़ी की वजह से मिली हार
विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा था। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 168 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया था और ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करके इस मुकाबले रोमांचक बना देंगे लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किसी और इरादे के साथ उतर चुके थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ही शानदार पारी खेलते हुए यह सुनिश्चित कर दिया कि वह भारतीय टीम को इस मुकाबले में आने का बिल्कुल भी मौका नहीं देंगे और इसी वजह से सिर्फ 16 ओवर में ही इंग्लैंड ने यह मुकाबला खत्म कर दिया। पत्रकारों से बातचीत में रोहित शर्मा ने बताया कि यह किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से यह हार मिली है।