बिग बॉस छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है। इस शो में काम करने वाले सभी कलाकार रातों-रात फेमस हो जाते हैं और कहीं ना कहीं जब से इस शो में सलमान खान नजर आने लगे हैं उसके बाद इस शो की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान एक मोटी रकम वसूल करते हैं और हर साल उनकी फीस में भारी बढ़ोतरी होती जा रही है। हाल ही में बिग बॉस 16 के लिए यह खबर सामने आ रही है कि सलमान खान को 1000 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस मिली है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे पत्रकारों ने जब सलमान खान को इस बारे में बताया कि आपकी फीस 1000 करोड़ है तब उन्होंने इनकम टैक्स के बारे में क्या बड़ी बात कही।
सलमान खान ने बिग बॉस 16 में अपनी फीस के बारे में किया खुलासा, इनकम टैक्स के बारे में कहीं यह बड़ी बात
सलमान खान जब बिग बॉस 15 को होस्ट कर रहे थे तब यह बात सामने आई थी कि उन्हें 400 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि मिली थी। लगभग 2 महीने तक चलने वाले इस शो में सलमान खान अपने एक खास अंदाज में नजर आते हैं और शो में आए प्रतिभागियों को नए नए तरीके से उलझा कर रखते हैं। इसी काम के लिए सलमान खान ने बिग बॉस के 15वें सीजन में 400 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि मांगी थी। हाल ही में अब यह बात सामने आ रही है कि बिग बॉस 16 को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 1000 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं और आइए आपको बताते हैं सलमान खान ने इस बारे में क्या कहा।
सलमान खान को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपए, सलमान खान ने बताई यह मजेदार बात
बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले अभिनेता है। सलमान खान ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि छोटे पर्दे की मशहूर धारावाहिक बिग बॉस की वजह से भी खूब सारे पैसे कमाते हैं। हाल ही में जब एक पत्रकार ने उनसे यह सवाल किया कि बिग बॉस के 16वे सीजन में सलमान खान कैसे ₹1000 करोड़ कमाने वाले हैं तब उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों की वजह से हर साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले मेरे घर पर इस बात की नोटिस भेजते हैं कि मैं बहुत ज्यादा पैसे कमाता हूं। सलमान खान ने इशारों ही इशारों में इस बात का खुलासा कर दिया कि उन्हें बिग बॉस 16 में एक हजार करोड़ रुपए नहीं मिलने वाले हैं हालांकि सलमान खान की फीस इस सीजन में क्या होगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।