सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेता हैं और यही वजह है कि उनकी फिल्मों का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं। हालांकि इस साल सलमान खान के लिए जितनी भी खबर सामने आई है वह उनके लिए बहुत ही खराब साबित हुई है और ऐसा लगता है जैसे सलमान खान को साल 2022 में अभी और भी बहुत सारे दुख झेलने हैं। हाल ही में सलमान खान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसकी वजह से वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं और हर कोई उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहा है लेकिन उसके बाद भी सलमान खान इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं कि वह जिसे बेहद प्यार करते थे वह उन्हें छोड़कर चला गया। आइए बताते हैं किस शख्स के छोड़ जाने से सलमान पूरी तरह से टूट चुके हैं।
सलमान खान का नहीं रहा है यह सबसे करीबी, करते थे जान से ज्यादा प्यार
सलमान खान के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह अगर किसी से प्यार करते हैं तो उसके ऊपर अपनी जान भी वार देते हैं और हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है जब सलमान खान के सबसे करीबी व्यक्तियों में से एक का निधन हो गया है और उसके निधन की वजह से सलमान खान का किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है। सलमान खान तो जैसे उस शख्स के निधन से पूरी तरह से टूट चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि इस शख्स के निधन से सलमान खान को बहुत बड़ा झटका लगा है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह शख्स जिसके जाने की वजह से सलमान खान बेहद फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान के सबसे करीबी इस शख्स ने कहा अलविदा, सलमान को नहीं हो पा रहा है विश्वास
सलमान खान के लिए साल 2022 अभी तक उतना अच्छा साबित नहीं हो रहा था और बीते दिनों 30 सितंबर को उनके साथ जो हुआ उसे वह अपनी पूरी जिंदगी नहीं भुला सकते हैं। दरअसल 30 सितंबर को उनके सबसे करीबी व्यक्तियों में से एक का निधन हो चुका है जिससे सलमान खान बेहद प्यार करते थे और उसके निधन से सलमान खान पूरी तरह से टूट कर बिखर चुके हैं और वह किसी की भी बात सुनने की हालत में नहीं है। दरअसल सलमान खान की कई फिल्मों में उनके बॉडी डबल का किरदार निभा चुके सागर पांडे का 30 सितंबर को निधन हो गया है जिसकी वजह से सलमान खान पूरी तरह से टूट चुके हैं और उनके इस करीबी शख्स के जाने की वजह से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।