बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो अनगिनत कलाकार है जो अपनी अदाओं से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं लेकिन उन्हीं साइड कलाकारों में कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जिनकी उपस्थिति मात्र से फिल्म में जान आ जाती है। कुछ ऐसे ही साइड कलाकारों के रोल में अक्सर नजर आते हैं संजय मिश्रा जिन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। संजय मिश्रा ना सिर्फ फिल्मों में शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं बल्कि अगर वह किसी फिल्म में नजर आ जाते हैं तब इतना तय होता है कि यह फिल्म हास्य से भरपूर होगी। आइए आपको बताते हैं कैसे संजय मिश्रा फिल्मों में काम छोड़कर एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम करने लगे थे जिसके बाद रोहित शेट्टी ने उनके मुंबई में वापसी करवाई थी।
संजय मिश्रा करने लगे थे बर्तन धोने का काम
बॉलीवुड में ऐसे सितारों की भरमार है जिन्होंने अपने संघर्ष के दम पर आज ऐसा मुकाम बना लिया है कि जो कोई भी उनकी कहानी सुनता है तब यह कहता है कि इनकी कहानी बिल्कुल फिल्मी है। कुछ ऐसी ही जिंदगी की कहानी है बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार किए जाने वाले संजय मिश्रा की। संजय मिश्रा एक बहुत ही शानदार अभिनेता हैं जो बहुत ही शानदार अदाकारी करते हैं और लोग उनकी अदाकारी के मुरीद है। भले ही आज संजय मिश्रा की गिनती बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में होती हो लेकिन यह दिन हमेशा से उनके लिए ऐसे नहीं थे बल्कि एक समय में आइए आपको बताते हैं कैसे संजय मिश्रा खुद मुंबई के होटल में बर्तन धोने का काम करते थे और निर्देशक रोहित शेट्टी ने उनकी पूरी दुनिया बदल दी थी।
इस वजह से संजय मिश्रा करने लगे थे बर्तन धोने का काम
मुंबई को मायानगरी कहा जाता है और कहा जाता है कि अगर कोई यहां पर अपने सपने लेकर आता है तब उसके सपने जरूर पूरे होते हैं लेकिन हर किसी के लिए यह मंजिल अपनी ज्यादा आसान नहीं होती। हाल ही में संजय मिश्रा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि जब वह फिल्मों में काम पाने के संघर्ष से परेशान हो गए तब उन्होंने होटल में जाकर बर्तन मांजना शुरू कर दिया था और उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह कभी फिल्म इंडस्ट्री में वापस नहीं आएंगे लेकिन बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी ने उसी होटल में जाकर संजय मिश्रा का हाथ पकड़कर उन्हें वापस लाया था। रोहित शेट्टी ने उसके बाद संजय मिश्रा को ना सिर्फ फिल्मों में काम दिलवाया बल्कि संजय मिश्रा की अदाकारी में इतना निखार लाया कि आज के समय में उनसे बड़ा हास्य कलाकार बॉलीवुड में कोई भी नहीं है।