शक्तिमान छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा धारावाहिक है जो आज भी 90 के दशक के बच्चों का सबसे पसंदीदा धारावाहिक है। आज भी लोग यूट्यूब और विभिन्न वेबसाइट पर शक्तिमान के धारावाहिक को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस धारावाहिक में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था और साथ में वह गंगाधर का किरदार भी निभाते थे जिसको काफी लोकप्रियता मिली थी। इसी शो में शक्तिमान की प्रेमिका का किरदार गीता विश्वास नाम की कलाकार निभाती थी जिनका असली नाम वैष्णवी महंत था लेकिन इस धारावाहिक में उन्होंने इतनी शानदार अदाकारी दिखाई कि लोग उन्हें गीता विश्वास के नाम से ही असल जिंदगी में भी पुकारते हैं। हाल फिलहाल में यह खूबसूरत अभिनेत्री लंबे वक्त से टीवी पर्दे पर नजर नहीं आई है और आइए आपको बताते हैं अब किस हाल में शक्तिमान की गीता विश्वास जी रही है।
शक्तिमान में वैष्णवी ने निभाया था गीता विश्वास का किरदार

शक्तिमान एक ऐसा लोकप्रिय धारावाहिक है जिसको देखना लोग अभी भी खूब पसंद करते हैं। मुकेश खन्ना ने कुछ दिन पहले ही यह ऐलान किया था कि आने वाले समय में वह शक्तिमान को बड़े पर्दे पर भी लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस धारावाहिक में वैष्णवी महंत नाम की अभिनेत्री गीता विश्वास का किरदार निभाती थी जिनकी खूबसूरती और अदाकारी के लोग दीवाने थे और लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आते थे। इस धारावाहिक के बाद हालांकि वैष्णवी महंत ने कई धारावाहिकों में काम किया लेकिन उनकी असली पहचान गीता विश्वास की ही बनी रही थी और आइए आपको बताते हैं कैसे एक बार फिर से गीता विश्वास चर्चा में आ गई है क्योंकि उनकी हाल ही में जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
गीता विश्वास को अब पहचान पाना हुआ मुश्किल

शक्तिमान के किरदार में गीता विश्वास का अभिनय करके घर-घर में पहचानी जाने वाली वैष्णवी महंत की हालत अब ऐसी हो गई है कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पड़ता है। दरअसल बढ़ते उम्र की वजह से उनकी खूबसूरती और चमक कहीं पर खो गई है जिसकी वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं और हाल ही में वैष्णवी महंत कि सोशल मीडिया पर जब कुछ तस्वीरें सामने आई है तब लोगों का कहना है कि इस अभिनेत्री को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। शक्तिमान में काम करने के बाद गीता विश्वास इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी कि लोग उन्हें किसी और किरदार में देखना पसंद ही नहीं करते थे जिसके कारण धीरे-धीरे इस अभिनेत्री की लोकप्रियता धारावाहिकों से कम होती चली गई और उनकी ऐसी हालत हो गई है कि वह किसी भी शो में काम नहीं कर रही है।