सनी देओल के बारे में पिछले कुछ वक्त से यह सामने आ रही थी कि बहुत ही जल्द वह अपनी आगामी फिल्म गडर 2 को लेकर आ सकते हैं लेकिन उसके पहले सनी देओल की फिल्म चुप सिनेमाघरों में 23 सितंबर को रिलीज हो गई। लोगों को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि सनी देओल ने इतनी जल्दी में कोई फिल्म कैसे निकाल दी लेकिन दरअसल सनी देओल को अपनी इस फिल्म के ऊपर इतना भरोसा था इसी वजह से उन्होंने कोई भी बड़ी प्रमोशन इस फिल्म के लिए नहीं की। इस फिल्म के पहले शो को देखकर सनी देओल के बेटे राजवीर फूट-फूटकर रोते नजर आए। आइए आपको बताते हैं क्यों अपने पिता की फिल्म को देखकर राजबीर बहुत ज्यादा भावुक हो गए।
राजवीर देओल अपने पिता के फिल्म को देखकर फूट-फूट कर रोते हुए आए नजर, लोगों ने कहा क्या इतनी बुरी है फिल्म

सिनेमाघरों में 23 सितंबर को सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म चुप रिलीज हो गई। एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी पीछे छोड़ दिया क्योंकि 23 सितंबर को सिनेमाघरों में टिकट के दाम ₹75 थे इसी वजह से सनी देओल की इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म होगी जिसका निर्देशन दक्षिण भारत के सुपरस्टार ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा कोई भी नामी गिरामी कलाकार नहीं है लेकिन उसके बाद भी सनी देओल को अपनी इस फिल्म के सुपरहिट होने का पूरा भरोसा है। आइए आपको बताते हैं क्यों अपने पिता की इस फिल्म को देखकर सनी देओल के बेटे फूट-फूट कर रोते नजर आए जिसके बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया यह रही कि शायद यह फिल्म बहुत ज्यादा खराब है।
सनी देओल के गले लग कर रोने लगे उनके बेटे, लोगों ने उड़ाया मजाक

सनी देओल की फिल्म चुप सिनेमाघरों में 23 सितंबर को रिलीज हो गई है। यह फिल्म बिना किसी प्रमोशन के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन उसके बाद भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बहुत बढ़िया प्रदर्शन करेगी। इस फिल्म के पहले शो को देखने के बाद सनी देओल के बेटे राजवीर देओल बहुत जोर से रोते हुए नजर आए दरअसल उनके बेटे को इस फिल्म में अपने पिता की अदाकारी इतनी ज्यादा अच्छी लगी कि वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके लेकिन जैसे ही उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब लोग उन्हें यह कहकर चिढ़ाते नजर आए कि लगता है यह फिल्म हद से ज्यादा खराब है जिसको देखकर सनी देओल के बेटे रोने लगे।