पिछले कुछ समय में 20 ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा उतने ज्यादा सफल बल्लेबाज नहीं रहे हैं लेकिन ऐसे कई मौके पर संकटमोचक के रूप में सूर्यकुमार यादव उभरकर सामने आए हैं जो आने वाले विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। हाल ही में एक बार फिर से उसका नजारा देखने को मिला है जब सूर्य कुमार यादव ने अभ्यास के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है और उन्होंने इतनी जबरदस्त बल्लेबाजी की है जिसको देखकर विरोधी टीम में अभी से ही डरने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे सूर्य कुमार यादव ने अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तूफानी अर्धशतक जड़ दिया।
सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं फिर से ली गेंदबाजों की खबर, चौकों छक्कों की लगा दी बौछार
सूर्य कुमार यादव पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। बात चाहे एकदिवसीय मुकाबलों की हो या फिर 20 ओवरों के क्रिकेट की हो हर जगह पर सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से लोगों को खूब प्रभावित किया है और हाल ही में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपना अभ्यास मुकाबला खेल रही थी उस दौरान भी जहां भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज नाकाम साबित हो रहे थे वहां पर सूर्यकुमार यादव ने चौकों छक्कों की बौछार कर दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले विश्व कप में वह भारत के सबसे मुख्य खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को इतना धोया कि उनके चौकों छक्कों से पूरा स्टेडियम गूंजने लगा।
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से भारत ने दर्ज की जीत, जड़ दिया महज 35 गेंदों में इतने रन
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जहां पहला वार्मअप मुकाबला भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में 13 रनों से जीत लिया है। भारतीय टीम की जीत में सूर्य कुमार यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा क्योंकि उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 52 रन बनाए और उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 159 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हुई। सूर्य कुमार यादव मैदान पर उतरे थे जब भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी गंवा दिया था और उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया जिसके कारण आस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेबस नजर आए। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सूर्यकुमार यादव के इस पारी की खूब तारीफ की।