तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा लोकप्रिय धारावाहिक है जिसे लोग परिवार के साथ बैठकर देखना खूब पसंद करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में इस शो के कई कलाकार किसी न किसी कारण से यह शो छोड़ कर जा चुके हैं और जिसकी वजह से लोगों को भी अब इस शो को देखने में इतना आनंद नहीं आता है। बीते दिनों ही जहां शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा था वहीं अब हाल फिलहाल में यह खबर सामने आई है कि शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट अब शो को छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं और आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से राज अनादकट ने यह घोषणा की है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब टप्पू का किरदार नहीं निभाएंगे।
राजनाथ के बारे में आ रही थी यह खबर

शैलेश लोढ़ा के इस शो को छोड़े जाने के बाद से ही यह खबर सामने आ रही थी कि इस शो में काम करने वाले कई ऐसे कलाकार हैं जो अब इसका हिस्सा नहीं होंगे। कुछ ऐसे ही कलाकारों में नाम शामिल होता था राज अनादकट का जो इस शो में टप्पू के किरदार में नजर आते थे और उनकी लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा हो गई थी लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में यह खबर सामने आ रही थी कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट लगातार शूटिंग नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से वह इस धारावाहिक में काम करना छोड़ सकते हैं और आइए आपको बताते हैं खुद राज ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब आने वाले समय में वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगें।
राज अनादकट ने खुद छोड़ दिया तारक मेहता शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लोकप्रिय किरदारों में से एक टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने आखिरकार खुद से यह घोषणा कर दी है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। जैसे ही राज अनादकट ने इस बात की घोषणा की है उसके बाद से उन खबरों की पुष्टि हो गई जिसके बारे में यह कहा जा रहा था कि तारक मेहता से हर एक बड़ा किरदार खत्म होने वाला है। लोगों को जैसे ही यह पता चला कि टप्पू के किरदार में अब राज नजर नहीं आएंगे तब लोगों को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि राज अनादकट बहुत ही शानदार अदाकारी किया करते थे और अब ऐसे में नए टप्पू की तलाश शुरू हो चुकी है अब देखना है तारक मेहता के मेकर्स इस बारे में कब ऐलान करते हैं।