तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोटे पर्दे का एक ऐसा लोकप्रिय धारावाहिक है जिसको लोग परिवार के साथ बैठकर देखना खूब पसंद करते हैं। इसी धारावाहिक में काम करने वाले कई कलाकार ऐसे हैं जिनकी लोकप्रियता हर दूसरे दिन बढ़ती चली जा रही है और इसी शो में काम करते हैं शरद संकला जो अब्दुल के किरदार में नजर आते है। शरद संकला को अब्दुल के किरदार में खूब पसंद किया जाता है और हाल फिलहाल में वह अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं और लोग उनकी पत्नी को देखते ही उनके ऊपर फिदा होने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे अब्दुल की खूबसूरत पत्नी प्रमिला को देखते ही लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और उन्हें हुस्न की मल्लिका करार देते नजर आ रहे हैं।
अब्दुल की बीवी को देखते ही दीवाने हुए लोग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 12 सालों से प्रसारित होता रहा है और हाल ही में इस शो में जब कुछ कलाकारों ने अलविदा कहा है तब इसी शो के कुछ पुराने कलाकारों के ऊपर दारोमदार आ गया है कि वह शो में अपनी उपस्थिति से लोगों को मनोरंजन करते रहे। हाल फिलहाल में इस शो में शरद संकला जो अब्दुल का किरदार निभाते हैं वह अपने निजी संबंधों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि जिसने भी शरद संकला की पत्नी प्रमिला को देखा है तो वह उनका दीवाना हो गया है और जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं क्यों प्रमिला को देखते ही लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि शरद को हूर की परी मिल गई है और वह बहुत खुश किस्मत है जो उनकी पत्नी प्रमिला है।
अब्दुल के किरदार में शरद को पसंद करते हैं लोग
शरद सांकला ना सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा बल्कि और भी कई धारावाहिकों में अपनी उपस्थिति से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं और हाल फिलहाल में यह अभिनेता अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सुर्खियों में आ गया है क्योंकि जिसने पर उनकी पत्नी प्रमिला को देखा है तो यही कहते नजर आ रहा है की वाकई में अब्दुल की पत्नी हूर की परी है और उनकी खूबसूरती को देखकर हर किसी का यह कहना है कि प्रमिला बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने के लायक है हालांकि उनकी पत्नी इस प्रकार के लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहना चाहती है लेकिन फिर भी जब उनकी झलक जब लोगों को नजर आती है तब सभी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। शरद संकला खुद भी इस बात को मानते हैं कि उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत है।