विजय माल्या को पूरे भारतवर्ष में एक ऐसे व्यवसाई के रूप में पहचाना जाता है जिन्होंने अरबों रुपए का कर्ज लेकर भारत छोड़ दिया है और अब विदेशों में रहकर वह अय्याशी कर रहे हैं। हालांकि जब तक विजय माल्या भारत में थे तब उनकी गिनती भारत के सबसे बड़े धनाढ्य व्यक्तियों में से एक होती थी और उनकी गिनती मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे बड़े व्यक्तियों में शुमार होती थी। भले ही विजय माल्या को लेकर आज पूरे भारतवर्ष में लगातार उनकी बुराई की जाती हो लेकिन विजय माल्या ने कम समय में ही कुछ ऐसे कारनामे किए थे जिसके कारण उनका व्यक्तित्व बाकी लोगों से बिल्कुल अलग था। आइए आपको बताते हैं विजय माल्या की वह कौन सी उपलब्धियां थी जो उन्हें बाकी बड़े व्यवसायियों से अलग बनाती थी।
विजय माल्या ने सिर्फ 27 वर्ष की उम्र में ही कर दिया था यह बड़ा काम

विजय माल्या ने अपने बिजनेस की बागडोर जब संभाली थी तब उनकी उम्र सिर्फ 27 साल थी। सिर्फ 27 साल की उम्र में उनके पिता ने उनका साथ छोड़ दिया था जिसके बाद विजय माल्या कि जो कंपनी थी किंगफिशर उसकी हालत बहुत खराब थी लेकिन विजय माल्या ने हार ना मानते हुए उसी साल 2 नई कंपनियों की नीव डाली और उनका नाम रखा रॉयल चैलेंजर्स और ऑफिसर चॉइस। देखते देखते विजय माल्या की यह कंपनी एक ऐसा ब्रांड बन गई जिसे पूरे भारत में पसंद किया जाने लगा। सिर्फ यही नहीं इसके बाद विजय माल्या ने बॉलीवुड और क्रिकेट में भी अपना पैसा लगाना शुरू कर दिया और आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों जगह पर से भी विजय माल्या ने कम समय में ही बेशुमार दौलत कमाई।
विजय माल्या की क्रिकेट टीम थी सबसे ज्यादा महंगी

एक समय में भारत के सबसे धनाढ्य व्यक्तियों में शुमार विजय माल्या को अब भारत में दिवालिया घोषित किया जा चुका है। विजय माल्या ने लेकिन अपनी जिंदगी में कई ऐसे कारनामे किए हैं जो बहुत ही यादगार रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज भी सबसे बड़ी टीमों में शुमार होती है। यही नहीं विजय माल्या जब अपनी टीम का मुकाबला देखने के लिए मैदान में जाते थे तब उस दौरान भी वह बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को अपने साथ में ले जाते थे जो यह बताता है कि उनका रुतबा बॉलीवुड में कितना बड़ा था। विजय माल्या के लिए बाकी सारी बातें ठीक थी लेकिन उन्हें सबसे बड़ा घाटा एयरलाइंस में निवेश करने के बाद हुआ जिसकी वजह से वह दिवालिया घोषित कर दिए गए और आज उन्हें पूरे भारत में भगोड़ा साबित कर दिया गया है।