रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 अक्टूबर से अपने विश्वकप के अभियान की शुरुआत करेगी जिसमें उनका पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है। रोहित शर्मा भी जानते हैं कि इस विश्व कप में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेंगे क्योंकि पिछली बार जब यह दोनों टीमें मुकाबला करने उतरी थी तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दे दिया था यही नहीं भारतीय टीम इस विश्व कप को और भी ज्यादा संजीदगी से ले रही है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली का यह आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से विराट कोहली का यह विश्वकप उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है जिसके कारण रोहित शर्मा उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे।
विराट कोहली का इस वजह से हो सकता है यह आखिरी विश्वकप, इशारों ही इशारों में विराट ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली इस विश्व कप के पहले अभ्यास शिविर में लगातार पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही विराट कोहली इस विश्व कप में बतौर कप्तान की भूमिका में नजर नहीं आ रहे हो लेकिन उसके बाद भी मैदान पर उनको हमेशा अपने युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए देखा जाता है। हाल ही में यह खबर सामने आ रही है कि हो सकता है कि यह विश्वकप विराट कोहली का आखिरी विश्वकप हो क्योंकि विराट कोहली 32 वर्ष के हो चुके हैं वहीं कुछ दिनों पहले भी उन्होंने यह कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है और इसी वजह से यह बात कही जा रही है कि यह विश्वकप उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है। आइए बताते हैं कप्तान रोहित शर्मा कैसे विराट कोहली को जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे।
विराट कोहली को देना चाहेंगे रोहित शर्मा बढ़िया फेयरवेल, विराट कोहली का साबित हो सकता है यह आखिरी विश्वकप
विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में शुमार विराट कोहली ने कई मौकों पर यह कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है और वह 20 ओवरों के क्रिकेट को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। विराट कोहली के इस बयान से कहीं न कहीं यह स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में कभी भी वह 20 ओवरों का क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और इसी वजह से यह बात कही जा रही है कि हो सकता है 2022 का विश्व कप विराट कोहली के करियर का आखिरी विश्वकप हो और इसी वजह से रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में शुमार विराट कोहली भले ही अपनी कप्तानी में यह खिताब नहीं जीत पाए थे लेकिन विराट के सन्यास लेने से पहले एक बार वह यह खिताब उनके हाथों में सौंप दे।